जयपुर में मतदान करने के बाद निशान दिखाते उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और मुख्य सचिव एवं उनकी पत्नी और बेटी।
जयपुर में मतदान करने के बाद निशान दिखाते उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और मुख्य सचिव एवं उनकी पत्नी और बेटी। रफ्तार।
लोकसभा चुनाव 2024

Loksabha Elections 2024 Voting : राजस्थान में वोट देने पर मिल रहे गिफ्ट, क्या है स्कीम?

नई दिल्ली, रफ्तार। देश की 102 लोकसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। मतदान प्रतिशत बढ़ रहा है। इसके लिए जागरुकता फैलाने के अलावा सरकारी विभागों ने कई अन्य तरीके अपनाए हैं। यहां जयपुर नगर निगम ने शहर में वोटरों को सुबह-सुबह लुभाने के लिए शानदार स्कीम दी। चुनाव में करीब 300 बूथों पर पहले आने वाले 50 वोटरों को गिफ्ट दिए जाएंगे। जयपुर नगर निगम द्वारा गिफ्ट दिए जा रहे हैं। इससे पहले किसी भी चुनाव में ऐसा नहीं किया गया है। गिफ्ट में वॉटर बोटल, लंच बॉक्स, बुक्स और अन्य चीजें शामिल हैं।

114 प्रत्याशी और 2.53 करोड़ वोटर

राजस्थान की 25 सीटों में से आज 12 सीटों पर मतदान हो रहा है। 2 करोड़ 53 लाख 15 हजार 541 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। 12 सीटों पर 114 प्रत्याशी हैं। वैसे, कांग्रेस और बीजेपी में सभी सीटों पर सीधी टक्कर है।

इन सीटों पर चल रही वोटिंग

आज जयपुर शहर, चूरू, बीकानेर, गंगानगर, जयपुर ग्रामीण, अलवर, सीकर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, नागौर, दौसा, झुझुनूं सीट पर मतदान चल रहा है। जयपुर ग्रामीण और दौसा सीट पर पीएम नरेंद्र मोदी खुद प्रचार कर चुके हैं। दौसा में पहली बार पीएम का रोड शो भी हुआ।

सुबह 11 बजे तक 22.51% मतदान

1. जयपुर शहर----------21.10

2. जयपुर ग्रामीण---------20.94

3. बीकानेर-------------18.00

4. झुझुनूं---------------12.3

5. चूरू----------------11.50

6. बीकानेर-------------16.00

7. नागौर---------------10.34

8. अलवर---------------12.03

9. दौसा----------------9.70

10. करौली-------------9.71

11. गंगानगर--------------14.41

मैदान में मंत्री बीकानेर से अर्जुनराम मेघवाल

पहले चरण में भाजपा के दो केंद्रीय मंत्री बीकानेर से अर्जुनराम मेघवाल और अलवर से भूपेंद्र यादव मैदान में हैं। चूरू में भाजपा के बागी राहुल कस्वां कांग्रेस के टिकट पर प्रत्याशी हैं।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in