मुख्यमंत्री KCR और निर्वाचन आयोग।
मुख्यमंत्री KCR और निर्वाचन आयोग। रफ्तार।
Telangana

Telangana Election 2023: तेलंगाना CM को चुनाव आयोग से बड़ा झटका, खास चुनावी योजना पर रोक लगाई

नई दिल्ली, रफ्तार। तेलंगाना विधानसभा चुनाव में काफी कम समय बचा है। भाजपा, कांग्रेस और BRS ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंकी है। इस बीच मुख्यमंत्री KCR को बड़ा झटका लगा है। चुनाव आयोग ने सरकार की रेतु बंधु योजना के तहत रकम ट्रांसफर करने पर रोक लगाई है। रोक राज्य में आदर्श आचार संहिता के लागू रहने तक जारी रहेगी।

पूरा मामला क्या?

चुनाव आयोग के मुताबिक तेलंगाना सरकार को रायथु बंधु योजना के तहत वित्तीय सहायता देने के लिए दी गई अनुमति वापस ले ली गई है। आयोग ने कहा-रायथु बंधु योजना के तहत कोई वितरण नहीं किया जाएगा, जब तक आदर्श आचार संहिता लागू है।

क्यों लगी रोक?

आयोग ने सशर्त रायथु बंधु योजना के तहत रबी फसलों के लिए किसानों को वित्तीय सहायता के वितरण के लिए सरकार को मंजूरी दी थी। हालांकि, वित्त मंत्री टी. हरीश राव ने रबी किश्तों के वितरण के बारे में एक सार्वजनिक घोषणा की थी। इसके बाद आयोग ने योजना के लिए दी गई मंजूरी वापस ले ली।

चुनाव एवं रिजल्ट की तिथि

तेलंगाना की सभी 119 सीटों के लिए चुनाव 30 नवंबर को होगा। आयोग ने रिजल्ट की तारीख भी घोषित कर रखी है। मिजोरम, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के साथ तेलंगाना चुनाव के रिजल्ट तीन दिसंबर को जारी किए जाएंगे।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

रफ़्तार के WhatsApp Channel को सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें Raftaar WhatsApp

Telegram Channel को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें Raftaar Telegram