Baba Venga
Baba Venga Social Media
astrology

Baba Venga Predictions: बाबा वेंगा की भविष्यवाणी ने 2023 में मचाया हंगामा, 2024 में जताई थी इस खतरे की आशंका

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क |बुल्गारिया की भविष्यवक्ता के नाम से मशहूर बाबा वेंगा का नाम पूरे संसार के भविष्यवक्ताओं में शामिल हो चुका है। बाबा वेंगा की बात करें तो उनको बालकन के नास्त्रेदमसे के नाम से भी जाना जाता है। उनकी भविष्यवाणी को लेकर हर कोई भरोसा करता है। भविष्यवक्ता के नाम बाबा वेंगा पांडेवा गुशतरोवा के नाम से मशहूर था। जो बुल्गारिया की महिला फकीर के तौर पर फेमस थी। बाबा वेंगा की बात करें तो उनका जन्म 31 जनवरी स्ट्रमिका, उत्तर मेसेडोनिया में हुआ। 12 साल की आयु में उन्होंने आंखों की रोशनी खो दिया था। इसके साथ ही 11 अगस्त 1996 को उन्होंने दुनिया से अलविदा कह दिया था।

बाबा वेंगा की भविष्यवाणी हुई सही साबित

बाबा वेंगा द्वारा 9/11 हमले को लेकर भविष्यवाणी किया था। जो बाद में चलकर ठीक साबित रही थी। माना जाता था कि वे भविष्य देख सकती हैं। उन्होंने मृत्य के पहले ही 5079 तक की भवष्यवाणी किया था। उन्होंने संसार में दुनिया समाप्त के अलावा युद्ध और आपदा तक को लेकर पहले ही भविष्यवाणी कर दी।

बाबा वेंगा की बचपन में ही चली गई थी रोशनी

जानकारी के मुताबिक बाबा वेंगा की भविष्यवाणी सही साबित हो रही है। बताया जाता है कि एक घातक तूफान में बचपन के दौरान उनकी आंखों की रोशनी चली गई थी। जिसके बाद उनको कई सारी शक्ति मिली थी।

क्रेमलिन रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की खराब सेहत और उन्हें कैंसर होने की जानकारी को पूरी तरह से खारिज कर रहे हैं। हाल ही में पुतिन की मौत को लेकर भी दावा हुआ था। जिसको पूरी तरह से खारिज कर दिया गया। बाबा वेंगा ने बताया कि साल 2024 में जैविक हथियारों का परीक्षण या फिर हमले करने जा रहा है। इसके साथ उन्होंने यूरोप में आतंकी हमले को लेकर आशंका जताया है।

2024 मे आर्थिक संकट की भी हुई है भविष्यवाणी

बाबा वेंगा द्वारा .ये भी भविष्यवाणी हुई कि अगले साल वैश्विक अर्थव्यवस्था को हिलाने वाला बड़े आर्थिक संकट आने की पूरी उम्मीद है। उन्होंने कई वजहों को लेकर इशारा किया था। जिसमें बढ़ता स्तर, बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव और आर्थिक शक्ति भी मौजूद है। इसके साथ ही बाबा वेंगा ने 2024 के लिए प्राकृतिक आपदाओं को लेकर भविष्यवाणी भी कर दी।