बाल बहुत ज्यादा रुखे और बेजान हो गए हैं तो इस पत्ती के पानी से कर लीजिए हेयरवॉश, चमकदार और मुलायम हो जाएंगे

Hair care tips : इसका पानी रुखे बालों में तो नमी लाएगा ही साथ ही उन्हें झड़ने और टूटने से भी रोकेगा। इससे बालों का सफेद होना भी रोकता हैं।
Hair Care Tips
Hair Care Tips

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। अगर आपके बाल बहुत ज्यादा रुखे और बेजान नजर आने लगे हैं तो फिर आप महंगे कंडीशनर की बजाए कुछ घरेलू नुस्खों को अपनाना शुरू कर दीजिए। ये आपके बालों को अच्छा पोषण देंगे। यहां पर चाय की पत्ती के बारे में बात करने वाले हैं। इसका पानी रुखे बालों में तो नमी लाएगा ही साथ ही उन्हें झड़ने और टूटने से भी रोकेगा। इससे बालों का सफेद होना भी रोकता हैं। तो चलिए जानते हैं कैसे इसके पानी का इस्तेमाल बालों में करना हैं।

कैसे लगाएं बालों में 

● बस आपको चाय की पत्ती को पानी में उबालना हैं फिर उसे छानकर रख लें और उसमें एलोवेरा जैल मिला लें। इसके बाद आप इस पानी से अपने पूरे बाल को गीला कर लीजिए। आधा घंटा इस पानी को लगा रहना दीजिए फिर साफ पानी से सिर को धो लीजिए। 

● इसके अलावा आप चाय के पानी में कॉफी पाउडर मिलाकर बालों में लगा सकती हैं। यह भी आपके सफेद बालों को काला करने का काम करेगा। इससे आपके बालों की खूबसूरती चार गुना बढ़ जाएगी।

अन्य उपाय

● बालों को हेल्दी रखने के लिए आप हर सप्ताह गुनगुने तेल की मालिश करें। इससे आपके बालों में ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होगा। यह बालों को घना लंबा और मजबूत बनाएगा। इसके अलावा आप बालों में हेयर मास्क का भी इस्तेमाल कर सकती हैं जैसे बनाना मास्क, मुल्तानी मिट्टी का मास्क।

● अगर आप अपने बालों को काला करना चाहते हैं तो फिर अखरोट को पानी में उबालकर उसको हेयर में अप्लाई करें। यह नेचुरल डाई का काम करेगा। इसके नुकसान भी कुछ नहीं होंगे। कॉफी भी आपके बालों को काला करने के लिए बेस्ट रेमेडी हैं।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in