De-Tan face pack: गर्मियों में अगर आप भी हो गए हैं सनबर्न से परेशान, तो घर पर बनाएं ये डी-टैन पैक

गर्मियों के लगातार बढ़ने के कारण सनबर्न की समस्या आम हो जाती है। सनबर्न चेहरे की खूबसूरती छीन लेती है। इसको हटाने के लिए आपको बताने जा रहे हैं कुछ घरेलू उपाय।
File Photo
File Photo

नई दिल्ली, रफ्तार न्यूज डेस्क। गर्मियों के लगातार बढ़ने के कारण सनबर्न की समस्या आम हो जाती है। सनबर्न चेहरे की खूबसूरती छीन लेती है। इसको हटाने के लिए आपको बताने जा रहे हैं कुछ घरेलू उपाय जिसे अपनाकर आप भी चेहरे की खोई हुई रंगत वापस ला सकते हैं।

गर्मियों में कई लोग सनबर्न की समस्या से रहते हैं परेशान

गर्मी के मौसम में अक्सर हमारी जीवनशैली में काफी बदलाव आ जाता है। इस मौसम में हर कोई अपनी सेहत पर खास ध्यान देता है। इसी वजह से लोग अक्सर अपनी डाइट में बदलाव करते हैं। इस समय ज्यादातर लोग वही खाना पसंद करते हैं जो उन्हें स्वस्थ रहने में मदद करता है। इसी के साथ ही त्वचा पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए। चिलचिलाती धूप और अत्यधिक गर्मी के कारण अक्सर चेहरे की चमक कम हो जाती है। गर्मियों में कई लोग सनबर्न की समस्या से भी काफी परेशान रहते हैं।

होममेड एंटी-टैन फेस मास्क से खोई हुई चमक वापस पा सकते हैं

चेहरे की चमक वापस लाने और सनबर्न से निजात पाने के लिए लोग कई तरह के कॉस्मेटिक्स प्रोडेक्ट का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इन उत्पादों के बार-बार इस्तेमाल से भी चेहरे की खोई हुई चमक वापस नहीं आती है। अगर टैनिंग से आपकी त्वचा का रंग भी फीका पड़ रहा है, तो आप इन दो होममेड एंटी-टैन फेस मास्क से खोई हुई चमक वापस पा सकते हैं। होममेड सनस्क्रीन बनाना सीखें।

पपीते का फेस पैक कैसे बनाये

सामग्री

1 पपीता

आधा केला

एक छिलके वाले आलू को आधा कर लें

आधा नींबू

2 बड़े चम्मच आटा

कार्ड चम्मच

1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल

अपना फेस पैक कैसे तैयार करें

पपीते का फेस मास्‍क तैयार करने के लिए सबसे पहले केला, पपीता और आलू को ब्‍लेंडर में डाल लें।

इन सबको अच्छी तरह पीसकर एक छोटे बर्तन में रख लें।

फेस पैक का इस्तेमाल कैसे करें

फेस पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाने के लिए ब्रश का प्रयोग करें।

पैक को 15 मिनट तक सूखने दें।

उसके बाद, पैकेजिंग को साफ करने के लिए केले के छिलके से हल्के से रगड़ा जाता है।

फिर साफ पानी से मुंह धो लें। सनबर्न को कम करने के लिए सप्ताह में दो बार प्रयोग करें।

साथ ही इनकी मदद से चेहरे पर मुंहासे के दाग हल्के होने लगते हैं।

तरबूज का फेस पैक

सामग्री

तरबूज का 1 बड़ा चम्मच 1 चम्मच तरबूज के बीज

1 चम्मच शहद

तरबूज का फेस पैक कैसे बनाएं

सबसे पहले तरबूज के बीज निकाल कर अलग कर लें।

तरबूज और उसके बीजों को अलग-अलग काट लें।

फिर एक कटोरी में तरबूज, तरबूज के बीज का पेस्ट और शहद मिलाएं।

तरबूज से बना होममेड फेस पैक तैयार है।

कैसे करें इस्तेमाल करें

तैयार फेस पैक को ब्रश से चेहरे और गर्दन पर लगाएं।

इस्तेमाल के बाद फेस पैक को 20 मिनट तक सूखने दें। फिर इसे साफ पानी से धो लें। इस फेस पैक के इस्तेमाल से चेहरे पर साफ अंतर देख सकती है।

Related Stories

No stories found.