Skin Care: अंडे के छिलके को फेंकने की बजाय ऐसे करें इस्तेमाल, पाएं बेदाग निखरा हुआ चेहरा

अंडे के छिलके का इस्तेमाल करने से पहले उसे अच्छी तरह सुखा लेना बहुत जरूरी है, अंडे को फोड़ने के बाद छिलके को धूप में सुखा लें उसके बाद इसे पीसकर पाउडर बना लें
Skin Care
Skin CareSocial Media

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। अंडा सेहत के लिए काफी अच्छा माना जाता है। इतना ही नहीं यह आपके रूप को निखारने में भी मदद करता है। अंडा का सफेद हिस्सा हो या फिर उसकी जर्दी, दोनों ही सेहत, बाल और स्किन के लिए काफी फायदेमंद है। पर क्या आपने कभी अंडे के छिलके से रूप निखारने की बात सुनी है? जी हां आपने बिल्कुल सही पढ़ा। अंडे के छिलके का इस्तेमाल करते आप स्किन संबंधी हर समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। अंडे का छिलका स्किन में नैचुरल तरीके से निखार लाने के साथ-साथ पिंपल हटाने में मदद करता है। अंडे के छिलके का इस्तेमाल करने से पहले उसे अच्छी तरह सुखा लेना बहुत जरूरी है। अंडे को फोड़ने के बाद छिलके को धूप में सुखा लें उसके बाद इसे पीसकर पाउडर बना लें। जानिए कैसे चेहरे पर करें इसका इस्तेमाल। 

Skin Care
Skin CareSocial Media

सामग्री

  • एक चम्मच शहद

  • एक चम्मच दूध

  • गुलाब जल

  • आधा चम्मच बेसन

  • 1 चम्मच गेंदे के फूल का रस

  • अंडे के छिलके का पाउडर

  • अंडे का सफेद भाग

Skin Care
Skin CareSocial Media

ऐसे बनाएं फेस पैक

सबसे पहले एक बाउल में अंडे को सफेद भाग निकालकर रख लें। इसके बाद इसे तब तक फेंटें जब तक कि इसमें थोड़ी सी 'फोम' यानी झाग न बन जाए। अब एक दूसरे बाउल में एक चम्मच अंडे के छिलके का पाउडर में थोड़ा सा गुलाब जल डालकर मिक्स करें। इसके बाद इसमें शहद, दूध और बेसन और अंडे का सफेद भाग डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें।

Skin Care
Skin CareSocial Media

अंत में गेंदे के फूल का रस डालकर फिर से मिला लें। अब इसे 5 मिनट के लिए छोड़ दें। अंडे के इस फेसपैक को चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें। अच्छी तरह से सुख जाने के बाद हल्का गुनगुने पानी से धो लें। इसके बाद चेहरे पर मॉश्चराइजर लगा लें। इस पैक को सप्ताह में 1-2 बार जरूर लगाएं। इससे आपकी स्किन हमेशा जवां रहेगी।  

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in