Beauty Tips: बेदाग त्वचा पाने के लिए करें कॉफी का इस तरह इस्तेमाल, लोग कहेंगे- वाह

बदलती जीवनशैली और बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण के कारण लोग कई तरह की त्वचा संबंधी समस्याओं के शिकार होते जा रहे हैं। इसकी वजह से चेहरे पर मुंहासे निकलने की समस्या आम हो गई है।
Beauty
Beauty

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। आजकल तेजी से बदलती जीवनशैली और बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण के कारण लोग कई तरह की त्वचा संबंधी समस्याओं के शिकार होते जा रहे हैं। इसकी वजह से चेहरे पर मुंहासे निकलने की समस्या आम हो गई है। मुंहासे की वजह से चेहरे पर दाग धब्बे पड़ जाते हैं, जो कि हमारी सुंदरता को खराब करने का काम करते हैं। ऐसे में आप कॉफी की मदद से इन समस्याओं से निजात पा सकते हैं।

कॉफी और बेसन का फेस पैक

सामग्री

  • 3 छोटे चम्मच कॉफी पाउडर

  • 2 चम्मच बेसन

  • 3 चम्मच शहद

  • 2 चम्मच एलोवेरा जेल

ऐसे बनाएं फेस पैक

कॉफी और बेसन का फेस मास्क बनाने के लिए सबसे पहले कॉफी पाउडर, बेसन शहद, एलोवेरा जेल को एक बाउल में डालें। फिर इसे अच्छे से मिक्स करें। इसके बाद चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर ठंडे पानी से चेहरे को धुल लें।

कॉफी और हल्दी का फेस पैक

सामग्री

  • 1 छोटा चम्मच कॉफी पाउडर

  • 1.5 बड़ा चम्मच कच्चा दूध

  • एक चुटकी हल्दी

ऐसे बनाएं फेस पैक

कॉफी-हल्‍दी फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले कच्‍चे दूध और कॉफी पाउडर को मिक्‍स करें। इसके बाद ब्रश की मदद से पूरे चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद इसे ठंडे पानी से धो लें।

कॉफी और नींबू का फेस पैक

सामग्री

  • 1 छोटा चम्मच कॉफी पाउडर

  • 1 चम्मच नींबू का रस

  • ऐसे बनाएं फेस पैक

मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए कॉफी और नींबू के फेस पैक को बहुत ही बेहतरीन माना गया है। इसको बनाने के लिए कॉफी पाउडर में बराबर मात्रा में नींबू का रस मिक्स करें। फिर जब ये अच्छे से मिक्स हो जाएं, तो इसे चेहरे पर लगाएं और 25 मिनट बाद हल्के हाथ से रब करते हुए छुड़ाएं। फिर पानी से चेहरे को धुल लें।

विस्तृत ख़बरों के लिए क्लिक करें - www.raftaar.in