
नई दिल्ली रफ्तार डेस्क: चेहरे की खूबसूरती सिर्फ गुलाबी गालों से ही नहीं बल्कि गुलाबी होठों से भी पहचानी जाती है। होंठ चेहरे का मुख आकर्षण माना जाता है। इसलिए अगर गुलाबी होंठ हो तो फिर चेहरे की खूबसूरती पर चार चांद लग जाते हैं। यही वजह है कि हर कोई गुलाबी होंठ पाने की इच्छा रहता है। खासकर महिलाएं तो बहुत अधिक खूबसूरत दिखने के लिए अपने होठों को गुलाबी रखना पसंद करती हैं। इसके लिए वह मार्केट से तरह-तरह की लिप बाम और क्रीम आदि का उपयोग करती है लेकिन इसके बावजूद भी उनके होंठ गुलाबी और मुलायम नहीं हो पाते। गुलाबी होंठ पाने के लिए उसकी देखभाल करना और सही समय पर उसे ट्रीटमेंट देना आवश्यक होता है। अगर आप लाख कोशिशों के बावजूद अपने होंठ गुलाबी नहीं कर पा रहे हैं तो इसके लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको इस आर्टिकल में होंठ के कालेपन को खत्म करने और अपने होंठ गुलाबी करने के लिए आपको पांच बेहतरीन घरेलू उपाय बता रहे हैं। जिन्हें अपनाकर आप अपने होठों को खूबसूरत और गुलाबी बना सकते हैं।
नारियल का तेल काले होठों को नरम करने के साथ ही इसकी रंगत को भी निखरता है। इसमें फैटी एसिड होता है। जो आपके होंठ को स्वस्थ और हाइड्रेट रखने में मदद करता है। इतना ही नहीं नारियल का तेल आपके होठों को सूर्य की हानिकारक किरणों से भी बचाता है। गुलाबी होंठ पाने के लिए आप एक चम्मच नारियल के तेल में एक कॉटन से अपने होठों पर धीरे-धीरे मसाज करें। इसके बाद कुछ से समय के लिए ऐसे ही छोड़ दें। आप देखेंगे कुछ दिनों आपके होंठ धीरे-धीरे गुलाबी होने लगेंगे।
होठों के कालेपन को कम करने और गुलाबी बनाने के लिए खीरे का जूस का इस्तेमाल किया जाता है। बेहतर परिणाम पाने के लिए आप एलोवेरा जेल में थोड़ा सा खीरे का जूस मिला लें। इसके बाद एक कॉटन से अपने होठों पर धीरे-धीरे लगाए। ऐसा हफ्ते में कई दिनों तक करें। आप कुछ दिनों बाद देखेंगे आपके होठों का कालापन दूर हो जाएगा। साथ ही आपके होंठ गुलाबी दिखने लगेंगे।
अगर आप रोजाना लिप्स की बर्फ से सिकाई करते हैं। तो इससे होठों पर ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। बर्फ की सिकाई से लिप्स की डेट सेल्स बाहर निकलते हैं और होठों का गुलाबीपन बढ़ता है। साथ ही होंठो पर जमी गंदगी और कालेपन को भी जड़ से खत्म करता है।
चुकंदर जितना खाने में सेहतमंद होता है। उतना हमारे होठों के लिए भी बहुत फायदेमंद है। होठों की डार्कनेस को कम करने के लिए चुकंदर का इस्तेमाल करना बहुत ही लाभदायक माना गया है। क्योंकि चुकंदर में बीटा लेंस गुण पाए जाते हैं। जो नेचुरल लाल रंग देता है। चुकंदर के एक स्लाइस को 15 से 20 मिनट तक फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दीजिए। फिर इस टुकड़े को 5 मिनट तक अपने होंठो पर मसाज करिए। ऐसा करने से आपके होंठ के कालेपन दूर हो जाएंगे और आपके होंठ धीरे-धीरे गुलाबी रूप में बदलने लगेंगे। ऐसा आपको हफ्ते में 3 से 4 दिन करना होगा। इसके अलावा आप एक चम्मच चुकंदर के जूस में आधा चम्मच चीनी मिक्स करके होठों पर स्क्रब करें। आपको परिणाम देखने को मिलेंगे।
होंठो को गुलाबी बनाने के लिए हल्दी और मलाई का मिश्रण बहुत उत्तम माना गया है। इसके लिए आप रात को सोने से पहले हल्दी और मलाई का पेस्ट बनाएं। औषधिय गुणों से भरपूर हल्दी में एंटीबैक्टीरियल और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं। जो स्किन को संक्रमण से बचाते है। वहीं मलाई का पेस्ट आपकी स्किन को मॉइश्चराइज करता है। इस पेस्ट को होठों पर लगाने से आपके होंठ कुछ ही दिनों में गुलाबी नजर आने लगेंगे।