
नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। चेहरे की त्वचा की देखभाल करने के लिए आपको बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट्स की जगह घरेलू चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए।
त्वचा का ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है। इस बात से हम सभी वाकिफ हैं। इसके लिए आपको मार्केट में अनगिनत प्रोडक्ट्स भी मिल जाएंगे, लेकिन इन प्रोडक्ट्स में न जाने कितने ही तरह के केमिकल मौजूद होते हैं जो त्वचा को बेजान बनाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ते हैं। ऐसे ही आजकल उम्र से पहले चेहरे पर झाइयां नजर आने लगती हैं।
हालांकि चेहरे पर झाइयां होने के कई कारण हो सकते हैं, लेकिन ज्यादातर ये बढ़ती उम्र और धूप के कारण त्वचा में होने वाले बदलाव के कारण होती है। बता दें कि चेहरे से झाइयों की समस्या को कम करने के लिए आप घरेलू चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं।
आवश्यक सामग्री
· ग्रीन-टी
· शहद
· ग्लिसरीन
ग्रीन-टी के फायदे
· त्वचा को सही मात्रा में नमी देकर हाइड्रेटेड बनाने में मदद करती है।
· पिंपल्स को कम करने के लिए ग्रीन-टी बेहद असरदार होती है।
· ग्रीन टी में मौजूद तत्व चेहरे के पोर्स को साफ करने में मदद करते हैं।
शहद के फायदे
· एक स्टडी में बताया गया है कि त्वचा को नैचुरली एक्सफोलिएट करने के लिए शहद बेहद फायदेमंद होता है।
· इससे आपके चेहरे में मौजूद पोर्स क्लीन होते हैं।
· चेहरे की त्वचा को मुलायम रखने में शहद बेहद मददगार साबित होता है।
· साथ ही यह स्किन को मॉइस्चराइज करने के लिए मदद करता है।
ग्लिसरीन के फायदे
· ग्लिसरीन में मौजूद हीलिंग प्रॉपर्टीज त्वचा को बूस्ट करने में बेहद मददगार साबित होता है।
· साथ ही ग्लिसरीन त्वचा को हाइड्रेट करने में मदद करता है।
कैसे करें इस्तेमाल?
· चेहरे से झाइयों को कम करने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल में जरूरत के अनुसार 2 से 3 चम्मच शहद डालें।
· अब आप इसमें 2 से 3 बूंद ग्लिसरीन और ग्रीन-टी बैग को भिगोकर उसका पानी निकालकर डालें।
· इन दोनों चीजों को मिक्स करके आप चेहरे पर लगा सकती हैं।
· ध्यान रहे कि इस फेस पैक को आप आंखों से दूर ही रखें।
· करीब 20 से 30 मिनट तक चेहरे पर इसे लगा रहने दें।
· 20 से 30 मिनट के बाद चेहरे को साफ पानी की मदद से धो लें।
· हफ्ते में आप 2 से 3 बार तक आप चेहरे पर इस फेस पैक को लगा सकती हैं।