Skin Care: घर पर ही कर रहीं है मेकअप तो ना करें ये पांच गलतियां, वरना चेहरा हो जाएगा खराब | Makeup Tips

आजकल मेकअप जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है।  खास तौर पर महिलाएं अगर कहीं भी पार्टी या फंक्शन पर जा रही है तो मेकअप जरूर करती हैं। इस दौरान वह कुछ गलतियां कर बैठती है जो उन्हें नहीं करनी चाहिए। 
Make up
Make upSocial Media

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क: कई चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है। अपनी दमकती और निखरी त्वचा के लिए घरेलू नुस्खों से लेकर महंगी स्किन केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते रहते हैं।  बात कहीं जाने की हो या किसी पार्टी का हिस्सा बनने की हो मेकअप करना जरूरी हो जाता है। मेकअप त्वचा को खूबसूरत तो बनाती है। साथ ही कॉन्फिडेंस भी झलकता है। हालांकि अगर ठीक से मेकअप ना किया जाए तो स्किन से जुड़ी परेशानियां सामने निकल कर आने लगती है।  दरअसल मेकअप के दौरान किए जाने वाले हानिकारक केमिकल स्किन में साइड इफेक्ट कर देते हैं। ऐसे में जब आपका मेकअप कर रहे हैं तो कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें। क्योंकि त्वचा मुलायम होती है। आपकी एक गलती से आपकी त्वचा खराब हो सकती है। 

स्ट्रेस से बनाएं दूरी

फेशियल के बाद आपके चेहरे पर ग्लो तो आ जाएगा लेकिन अगर आप स्ट्रेस लेती हैं। तो शायद आपके चेहरे का ग्लो 15 दिन बाद भी रुक नहीं रख पाएगा।। दरअसल स्ट्रेस से आपकी स्किन पर असर पड़ता है। जिससे आपका फेस से ग्लो हटाने के साथ डार्क सर्कल की परेशानी हो सकती है।  इसलिए आपको स्ट्रेस से दूर करना चाहिए। मेकअप हमेशा खुश होकर करना चाहिए।

स्किन केयर प्रोडक्ट को करें नजरंदाज

स्किन केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल स्किन को क्लीन करने के साथ ग्लोइंग बनाने के लिए किया जाता है। लेकिन फेशियल करने के बाद आपका चेहरा पहले से ही डीप क्लीन और मॉइश्चराइज रहता है। फेशियल के बाद अगर आप स्क्रब करते हैं तो आपकी स्किन को भारी नुकसान हो सकता है। फेशियल के बाद बड़े हो चुके स्किनपोर्स इससे छिल सकते हैं। ऐसे में स्किन केयर प्रोडक्ट को दूर ही रखे।

धूप से बचें

घर पर नेचुरल उत्पादों के साथ फेशियल करवाना हमेशा बेहतर होता है।  अगर आप पार्लर जाकर फेशियल करवा रही हैं तो ध्यान रखें की बहुत दूर ना जाए । क्योंकि वापस लौटते समय आपको  धूल और धूप का सामना करना पड़ेगा। असल में फेशियल करवाने के बाद धूप में निकलना आपकी स्किन को नुकसान पहुंचाता है। जलन भी पैदा करता है।

त्वचा को रखें ड्राई

अगर आपकी त्वचा ड्राई है तो मेकअप करने से पहले चेहरे को अच्छी तरह से नरिश करें। अगर आप ड्राई स्किन पर मेकअप करते हैं तो मेकअप को तेजी से सोख लेगी आपकी स्क्रीन पर रिंकल्स बनने लगेंगे। इसलिए ड्राई स्किन पर कभी मेकअप ना करें।

फाउंडेशन का रखें ध्यान

बहुत सी महिलाएं फेडरेशन का इस्तेमाल ज्यादा कर लेती है उन्हें लगता है कि ज्यादा फाउंडेशन लगाने से मेकअप परफेक्ट होता है। जबकि ऐसा करने से स्किन बहुत तेज नजर आने लगती है और कुछ ही देर से चेहरे पर रिंकल के दिखाई देने लगते हैं। साथ ही  इससे चेहरे पर झुर्रियां दिखाई देने लगती है।  ऐसे फाउंडेशन लगाने हो तो  मात्रा उसकी मात्रा पर ध्यान रखें। 

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in