Women: सिंगल मदर अपने बच्चों का इन पांच तरीको से रखें ख्याल, हर कोई करेगा आपके बच्चे की परवरिश की तारीफ

Women: सिंगल पैरेंटिंग को आसान बनाने के लिए इन छोटी-छोटी बातों का ख्याल बहुत रखना जरूरी है। एक सिंगल मदर का  ध्यान तो बच्चों की परवरिश के साथ ही लगा रहता है ताकि बच्चों को खुशहाल रखा जा सके।
सिंगल मदर टिप्स
सिंगल मदर टिप्सweb

नई दिल्ली रफ्तार डेस्क: आजकल सिंगल पेरेंटिंग का ट्रेंड काफी तेजी से बढ़ रहा है।  कई बार महिलाएं तलाक के बाद अपने बच्चों की जिम्मेदारी निभाती हैं तो कई बिना शादी के ही बच्चों को गोद ले लेती है। सिंगल मदर बनना किसी चैलेंज से कम नहीं है। सिंगल मदर होने के नाते एक महिला के कंधों पर बच्चों की सिर्फ भावात्मक ही नहीं बल्कि आर्थिक जिम्मेदारी भी होती है।  ऐसे में आपको घर और बाहर दोनों जगह पूरा फोकस कर रखना होता है। वैसे काम  के लिए आपके घर के बाहर जाना होता है  ऐसे में अगर आपका बच्चा छोटा है या थोड़ा बड़ा भी हो चुका है तो आप अपने बच्चों की परवरिश इन 5 तरीकों से कर सकती हैं l जो आपके और बच्चे के लिए दोनों के लिए फायदेमंद रहेंगे। 

बॉन्डिंग बनाएं

सिंगल मदर को अपने बच्चों को मां और बाप दोनों का प्यार देना होता है।  ऐसे में आपका अपने बच्चों के साथ बॉन्डिंग होना बहुत जरूरी है।  बच्चों के साथ बॉन्डिंग बनाने के लिए उसे खूब सारा प्यार दें।  उससे खुलकर बात करें। और हो सके तो उसके साथ दोस्त जैसा ही व्यवहार करें। जिससे वह हर बात आपसे बिना झिझक कह सके। 

समय की कीमत बताएंं

हम सभी जानते हैं कि समय बहुत कीमती है।  अगर हम समय प्रबंधन की कला में महारत हासिल करना सीख लें।  तो कोई भी लक्ष्य हासिल कर सकते हैं। ऐसे में सिंगल मदर होने के नाते आप अपने बच्चों को समय के महत्व के बारे में बताएं। आप बच्चों के स्कूल ट्यूशन खाने पीने और खेलने के समय को सुनिश्चित करें। अपने बच्चों को समझाएं कि वक्त के अनुसार अगर हर काम किया जाए तो भविष्य बेहतर होगा। 

अच्छे काम के लिए तारीफ करें

अपने बच्चों को अच्छे व्यवहार के लिए हमेशा पुरुस्कार देना चाहिए । साथ ही अगर उसके काम से आप खुश हैं तो उसे शाबाशी और उसकी तारीफ के पुलिंदे बांधे । इससे बच्चे  का उत्साह बढ़ेगा और वह और अच्छे ढंग से काम करने कोशिश करेगा।  सिंगल मदर होने के नाते आपको इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि अपने बच्चों को अच्छे कार्य के लिए पुरुस्कार दें  ना कि उसको रिश्वत देना है। आप समय-समय पर उसकी तारीफ करते रहें। और उसको अच्छे और बुरे का फर्क बताते रहें।

पॉजिटिव रहें

सिंगल मदर के लिए बहुत जरूरी है कि वह अपने जीवन में हमेशा पॉजिटिव रहने की कोशिश करें। एक सिंगल मदर को सारी जिम्मेदारियां खुद ही संभालनी होती हैं।  इसलिए यह जरूरी है कि वह सकारात्मक रहे और नकारात्मकता को आसपास में भटकने दें। ये बात आपके लिए तो लागू बेहतर होगी।  साथ ही  अपने बच्चों को भी प्रभावित करेगी।  इसलिए खुद को पॉजिटिव बनाए और बच्चों को पॉजिटिव रखना सिखाएं। छोटी छोटी चीजों में खुशियां तलाशे वो पॉजिटिविटी की काम करती हैं। 

बच्चों की करें सुरक्षा

सिंगल मदर के रूप में क्या आपको भी अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर हमेशा चिंतित रहती है।  ऐसे में अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए उसके पास है। छोटी सी डायरी या आइडेंटी कार्ड पर लिखकर नाम पता फोन नंबर हमेशा उसके साथ रखें।  यहां तक की बच्चा खेलने जाए तब भी उसके साथ रखें। इससे अगर वह परेशानी में होगा तो खुद मदद कर सकेगा या फिर कोई दूसरा भी कर सकता है। 

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in