Women: बेलने से लेकर सेकने तक का झंझट होगा खत्म, मिनटों में तैयार करें रोटियां ,अपनाएं ये बेस्ट रोटी मेकर

रोटी बनाना भी एक कला है। और यह कला हर किसी को नहीं आती है। लाख प्रयास करने के बावजूद भी गोल रोटियां बना पाना एक चुनौती होती है। अगर आपके लिए भी ऐसा है तो आप परेशान मत होइए बस पढ़े पूरी खबर.....
Roti Maker Machine
Roti Maker MachineGoogle

नई दिल्ली रफ्तार न्यूज डेस्क: अगर आप संयुक्त परिवार से हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है। कई बार हम देखते हैं कि बड़ी फैमिली में इतने सारे लोगों के लिए रोटी बेलते बेलते थकान महसूस होने लगती है।  कभी-कभी तो रोटी बेलने के दौरान चक्कर भी आने लगता है और तब  ऐसा लगता है कि काश कोई ऐसा चमत्कार हो जाए । और फटाफट रोटियां बन जाए।  तो आप इसके लिए बिल्कुल भी चिंता मत करिए।  हम आपके लिए ऐसे ही पांच रोटी मेकर मशीन लेकर आए हैं।  जो आपको बेहतरीन रोटी बना कर दे देंगी।  यह रोटी मेकिंग मशीन आपके बहुत कम की चीज है।   इसमें बस आपको रोटी की लोई रखनी होगी और गरमा गरम फुली ताजा रोटी या पराठा चंद सेकंड में बनकर तैयार हो जाएगा।  ये  पांच सबसे बढ़िया रोटी मेकर मशीन है जो अच्छी क्वालिटी की स्टील से बनाए गए हैं  जो जल्दी खराब नहीं होते। साथ ही यह रोटी  मेकर साइज में काफी कंपैक्ट और पोर्टेबल होते हैं। जो आसानी से आपके इस किचन में फिट हो जाते हैं। और उन्हें चलाना भी बहुत आसान है। इतना ही नहीं साथ ही इनकी सफाई करना भी बहुत ही आसान  है तो चलिए जानते हैं वह कौन से पांच Roti Maker के बारे में..

BAJAJ VACCO Go- Ezzee Roti maker :

यह रोटी मेकर बहुत ही शानदार और अच्छा है। इस रोटी की मेकिंग मशीन को हीट रेजिस्टेंट हैंडल  के साथ बनाया गया है।। जिससे इसे आप रोटी बनाते वक्त पकड़ कर घूमा सकते हैं। वही यह देखने में काफी शानदार होने के साथ यूज करने में भी काफी आसान है। इसका बॉडी शाकप्रूफ मैटेरियल  से बना है । जिससे रोटी बनाते वक्त करंट लगने का कोई भी खतरा नहीं है।  यह स्टेनलेस स्टील से बना रोटी मेकर है।  इस रोटी मेकर पर आपको चकला बेलन की जरूरत नहीं पड़ती है।  इस छोटी मेकर मशीन पर आप 20 सेंटीमीटर तक की रोटी बना सकते हैं।  यह आपके बजट के अनुसार रोटी मेकर मार्केट में मिल जाएगा।  इसकी कीमत तकरीबन 2000 के आसपास है।

Libra Roti maker :

लिब्रा का यह रोटी मेकर मशीन देखने में काफी आकर्षक लगती है।  इस रोटी मेकर की बेस पर नॉन स्टिक कोटिंग है।  जिससे इस पर बना खाना जल्दी चिपकता नहीं है।  इस मशीन का हैंडल बैकलीड मैटेरियल  का बना होता है।  जिसे हाथों को चलाने से हाथों को जलने का खतरा बिल्कुल नहीं होता।  वही यह आपके बजट के अनुसार फिट बैठेगी।

DEEP cast iron manual Roti maker :

कास्ट आयरन से बना यह  रोटी मेकर काफी मजबूती के साथ बनाया गया है।  वहीं इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि यह बिना बिजली के मैनुअल काम करता है। वहीं  यह शानदार रोटी मेकर आपके बजट में आसानी से फिट हो जाता है। आपको बता दें कि यह रोटी मेकर मशीन काफी लाइटवेट है। जिसे आप आसानी से चला सकते हैं।  साथ ही  इसका अंदरूनी भाग स्टेनलेस स्टील से ही बना है। इससे आप पूरी ,  खखरा , नमकीन आदि चीजें बनाने के लिए उपयोग कर सकते है 

Tortillada cast iron Tortilla press Roti maker :

यह अब तक की बहुत ही शानदार रोटी मेकर मशीन है।  अगर आपकी लोई थोड़ी टेढ़ी भी होगी या फिर आपका आटा गीला भी होगा तो यह रोटी मेकर मशीन उसे अपने हिसाब से एक  समान रोटी का आकार देकर बना देगा।  इस नॉन स्टिक कोडिंग वाली बेस्ट रोटी मेकर को बहुत सी अच्छी रेटिंग मिली हुई है।  वही इस रोटी मेकर मशीन लोहे से बनाया गया है  इस रोटी मेकर के होने से आपको बेलन तवा और चिमटे से छुट्टी मिल जाएगी। यह दिखने में काफी मजबूत और कंपैक्ट है।  इस रोटी मेकर के साथ आपको एक रेसिपी बुक भी मिलती है। जिसकी मदद से आप विभिन्न तरह के पकवान बना सकते हैं। 

 Electric Roti maker :

यह रोटी मेकर देखने में काफी अट्रैक्टिव लगता है।  साथ ही इसमें रोटी बनाना बहुत ही आसान है। इसमें खाखरा पिज़्ज़ा दोसा रोटी ऐसी कोई भी चीज बनानी हो तो आप आसानी से इस रोटी मेकर मशीन की सहायता से बना सकते हैं। इसकी खासियत यह है कि इस रोटी मेकर में कभी जंग नहीं लगती है। 

समरी :

* बेलने से लेकर सेकने तक का झंझट होगा खत्म,  मिनटों में तैयार करें रोटियां ,अपनाएं ये बेस्ट रोटी मेकर ।

* रोटी बनाना भी एक कला है। और यह कला हर किसी को नहीं आती है। लाख प्रयास करने के बावजूद भी गोल रोटियां बना पाना एक चुनौती होती है।  

* अगर आपके लिए भी ऐसा है तो आप परेशान मत होइए  क्योंकि आज हम आपके लिए बढ़िया क्वालिटी के रोटी मेकर मशीन की जानकारी लेकर आए हैं।

* अगर आप संयुक्त परिवार से हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है। कई बार हम देखते हैं कि बड़ी फैमिली में इतने सारे लोगों के लिए रोटी बेलते बेलते थकान महसूस होने लगती है। 

*कभी-कभी तो रोटी बेलने के दौरान चक्कर भी आने लगता है और तब  ऐसा लगता है कि काश कोई ऐसा चमत्कार हो जाए । और फटाफट रोटियां बन जाए।  तो आप इसके लिए बिल्कुल भी चिंता मत करिए।

* यह रोटी मेकिंग मशीन आपके बहुत कम की चीज है।   इसमें बस आपको रोटी की लोई रखनी होगी और गरमा गरम फुली ताजा रोटी या पराठा चंद सेकंड में बनकर तैयार हो जाएगा। 

*BAJAJ VACCO Go- Ezzee Roti maker का यह रोटी मेकर बहुत ही शानदार और अच्छा है। इस रोटी की मेकिंग मशीन को हीट रेजिस्टेंट हैंडल  के साथ बनाया गया है।। जिससे इसे आप रोटी बनाते वक्त पकड़ कर घूमा सकते हैं।

*वही यह देखने में काफी शानदार होने के साथ यूज करने में भी काफी आसान है। इसका बॉडी शाकप्रूफ मैटेरियल  से बना है । जिससे रोटी बनाते वक्त करंट लगने का कोई भी खतरा नहीं है। 

*Electrosky Electric Roti maker , यह रोटी मेकर देखने में काफी अट्रैक्टिव लगता है।  साथ ही इसमें रोटी बनाना बहुत ही आसान है।

*Tortillada cast iron Tortilla press Roti maker यह अब तक की बहुत ही शानदार रोटी मेकर मशीन है।  अगर आपकी लोई थोड़ी टेढ़ी भी होगी या फिर आपका आटा गीला भी होगा तो यह रोटी मेकर मशीन उसे अपने हिसाब से एक  समान रोटी का आकार देकर बना देगा।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in