
नई दिल्ली रफ्तार डेस्क: फैशन के दौर में गारंटी की इच्छा ना करें तो ही बेहतर होता है। क्योंकि फैशन के चक्कर में हम कोई ना कोई गलती कर ही बैठते है। फिर चाहे हमारा लुक हो या कपड़े। लड़कियों को अपने बाल बहुत पसंद होते हैं। हर लड़की का सपना होता है कि जब वो सोकर उठे तो उसके बाल एकदम स्ट्रेट हो। और खूबसूरत भी नजर आएं। लेकिन इसकी हकीकत कुछ और ही होती है। कई लड़कियां अपने बालों से इतना प्यार कि आए दिन पार्लर जाती है। लेकिन आज हम इनकी पार्लर जाने के झंझट को खत्म कर देंगे।
दोस्तों हेयर स्ट्रेटनिंग से बाल सफेद तो हो जाते हैं। लेकिन बाल कुछ दिनों बाद बहुत ज्यादा ड्राई नजर आते है। साथ ही ये उतरने भी लगते है। ऐसे में आपके लिए अच्छा ये होगा कि आप नेचुरल चीजों से क्रीम बनाकर उपयोग कर सकती है। यह बात सही है कि घर बिल्कुल मार्केट जैसी क्रीम बनाना आसान नहीं है।
क्रीम बनाने की सामग्री
क्रीम बनाने के लिए आपको इन चीजों की जरूरत पड़ेगी। वो जान लीजिए।
एलोवेरा जेल 4 चम्मच
हेयर कंडीशनर 1 चम्मच
विटामिन ई के 4 कैप्सूल
नारियल का तेल 1 चम्मच
एप्पल साइडर विनेगर 1 चम्मच
क्रीम बनाने का क्या है तरीका
क्रीम बनाने के लिए आपको बहुत परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। इसे बनाना बहुत आसान है। आपको क्रीम बनाने के लिए बस एक बाउल में एलोवेरा जेल , नारियल का तेल, एप्पल साइडर विनेगर,हेयर कंडीशनर,और विटामिन ई के कैप्सूल को अच्छी तरह मिला लेना है। जब क्रीम स्मूथ हो जाए तब आप इसे इस्तेमाल कर सकते हो। अगर आप कुछ दिनों बाद फिर लगाना चाहते हैं। तो आप अधिक मात्रा में क्रीम बनाकर एक डिब्बे में भी पैक कर सकते है।
लगाने का तरीका
* सबसे पहले अपने बालों को बिना केमिकल वाले शैम्पू से धो लें।
* बालों को धुलने के बाद अच्छे से सुखाए , हो सके तो ड्रायर भी कर लें।
* अब बारी आती है क्रीम को लगाने कि तो आप एक मास्किंग ब्रश की सहायता से धीरे धीरे बालों में क्रीम लगाएं ।
* करीब लगभग 20 से 30 तक लगा रहने दें। क्रीम लगाने के बाद आप कंघी करते रहें
* जब बाल सूख जाएं तो इन्हे बिना धोए ड्रायर करें और प्रेस करें।
* अब आप बालों को दो से तीन पानी से धो लें। आप देखेंगे कि आपके बाल बहुत खूबसूरत नजर आयेंगे ।
ऐसे ही और जानकारिओं के लिए क्लीक करिये Women (raftaar.in)