ब्रा पहनने के बाद हो रही है खुजली, तो ना करें नजरंदाज, ये एग्जिमा का है संकेत ,जानिए कारण उपाय

ब्रेस्ट एरिया में होने वाले एक इन्फेक्शन हो ब्रेस्ट एग्जिमा कहते है। जाने कैसे करें अपने ब्रेस्ट का ख्याल।
एग्जिमा
एग्जिमा

नई दिल्ली रफ्तार डेस्क: बहुत सी महिलाएं जब ब्रा पहनती है तो वो या तो ब्रेस्ट के साइज से छोटा ब्रा पहनती है या फिर बड़ा। ऐसे में  ब्रेस्ट पर अनावश्यक खुजली और जलन होती है। ये सामान्य बात हो सकती है लेकिन यह एक तरह का इन्फेक्शन भी होता है। जिसे एग्जिमा कहते है। आपको बता दें कि ब्रेस्ट एग्जिमा एक तरह का स्किन कंडीशन है। यह इन्फेक्शन होने पर स्किन का रंग बदलने लगता है। पूरी त्वचा लाल हो जाती है और ब्रेस्ट के आसपास खुजली होने लगती है। यह कोई छुआछूत वाली बीमारी नहीं है। लेकिन हां अगर परिवार में यह बीमारी पहले किसी को हो चुकी है तो इसके होने की संभावना अधिक हो जाती है। गंभीर होने पर ब्रेस्ट के अंदर के सेल्स डैमेज होने लगते है। और त्वचा से पस या फ्लूड निकलने लगता है। आइए जानते है एग्जिमा के लक्षण और उपाय।

क्या होता है एग्जिमा

ब्रेस्ट एग्जिमा एक कंडीशन है। यह होने पर ब्रेस्ट में इन्फेक्शन हो जाता है। और त्वचा ड्राई हो जाती है। इसके अलावा पपड़ी पड़ने लगती है। और तेजी से खुजली होती है । ब्रेस्ट के बीच में कालापन भी नजर आने लगता है। ब्रेस्ट एक सेंसटिव अंग है। इसलिए इन्फेक्शन होने का खतरा जल्दी होता है। अगर आप एग्जिमा होने पर ब्रेस्ट पर घरेलू उपाय करती है तो ऐसा ना करें इससे इन्फेक्शन और बढ़ जाता है।

क्या है इसके लक्षण और कारण

महिलाओं में अगर एग्जिमा हो जाए तो उनके लक्षण इस प्रकार दिखाई देते है। ब्रेस्ट में खुजली, स्किन ड्राई होना, एक्ने होना,  त्वचा में पपड़ी होना, सूजन आना आदि। एग्जिमा होने का मुख्य कारण फूड एलर्जी, सफाई का ध्यान ना रखना, गंदी ब्रा पहनना , अधिक पसीना आना , स्नान ना करना, अधिक परप्युम का इस्तेमाल करना और जेनेटिक गुण भी इसका मुख्य कारण है।

एग्जिमा से कैसे बचें

एग्जिमा होने पर घरेलू उपाय बिल्कुल ना करें। आप तनाव  बिलकुल ना करें। साथ ही प्रतिदिन योगा करें। आप पर्याप्त मात्रा में पानी पीते रहें। आप केवल कॉटन की ब्रा ही पहने। सफाई का विशेष ध्यान दें।

ऐसे ही और जानकारिओं के लिए क्लीक करिये Women (raftaar.in)

Related Stories

No stories found.