चेहरे से हटाना चाहते है अनचाहे हेयर तो आजमाएं ये पांच घरेलू नुस्खे, नही होगा कोई साइड इफेक्ट
नई दिल्ली रफ्तार डेस्क। हर लड़की के लिए खूबसूरती मायने रखती है। वह खुद को सुंदर दिखाने के लिए दुनियाभर के ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती है। लेकिन उसकी खूबसूरती एक जगह आकर दम तोड़ देती है। वो है बाल, लड़कियों के चेहरे पर अनचाहे बाल इस खूबसूरती पर दाग लगा देते हैं। जो देखने में बहुत ही भद्दा लगता है। ऐसे में लड़कियां अनचाहे बाल को हटाने के लिए ट्रेडिंग ब्लीच, क्रीम और अन्य उपायों का सहारा लेती हैं। इससे बाल तो साफ हो जाते हैं लेकिन कई बार यह तरीका दर्दनाक होता हैं। और इन तरीकों से फोड़े फुंसी जलने कटने का भी डर रहता है। इसलिए अगर आप खूबसूरत चेहरा पाना चाहते हैं और चेहरे पर अनचाहे बालों को हटाना चाहते हैं तो आप पांच घरेलू उपाय करके इसे दूर कर सकते हैं। इससे बाल तो रिमूव हो जायेंगे। साथ ही चेहरे पर ग्लो भी नजर आने लगेगा।
अंडे की सफेदी और कॉर्न स्टार्च
चेहरे पर अनचाहे बाल हटाने के लिए अंडे की सफेदी और कॉर्न स्टार्च बहुत ही लाभदायक होता है। इस नुस्खे के लिए आपको एक कटोरी में आधा चम्मच कॉर्न स्टार और एक अंडे के सफेद हिस्से को लेकर अच्छे से मिलाना है। इसके बाद इसमें एक चम्मच चीनी भी डाल दें। अब इस मिश्रण को चेहरे की परत पर लगाएं और फिर सूखने दें। सूख जाने के बाद छुड़ाते हुए बालों पर उल्टी दिशा में इस मास्क को खींचते हुए हटा दें। अनचाहे बाल निकल जाएंगे।
शहद और चीनी
चीनी और शहद चेहरे के नहीं शरीर के सभी हिस्सों के बालों को हटाने में मददगार है। आप शहद और चीनी को मिलाकर आप घर पर ही वैक्स तैयार कर सकते हैं। इससे तुरंत ही चेहरे के बाल हट जाते हैं। सबसे पहले एक कटोरी लें। और उसमें दो चम्मच चीनी एक चम्मच शहद और एक चम्मच ही पानी मिला दें। इसे 30 सेकंड गर्म करने के बाद चेहरे पर लगाना शुरू कर दें। फिर 20 मिनट बाद इसे निकालना शुरू कर दें। याद रखें निकलते वक्त एक कॉटन स्ट्रिप साथ रखें। जिससे पोछने में आसानी होगी।
पपीता और हल्दी
पपीता और हल्दी का मिश्रण चेहरे पर अनचाहे बाल हटाने के लिए बहुत ही उत्तम माना गया है क्योंकि पपीता में पपाइन नामक एंजाइम पाया जाता है। जो फैसियल हेयर को हटाने में मदद करता है। और त्वचा को निखारने में भी मदद करता है। इस नुस्खे को आजमाने के लिए आप एक कटोरी में पपीते का टुकड़ा लें। आधा चम्मच हल्दी मिला लें। इसका पेस्ट बना लें। फिर चेहरे पर लगा लें। और इसके बाद कुछ देर बाद इसे हल्के हाथों से रगड़ते हुए छुड़ा लें। ऐसा कुछ दिन तक करें।
केला और ओटमील
एक कटोरी में दो चम्मच दलिया लें। फिर इसमें पका हुआ केला मसलकर इसका मिश्रण तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। जब यह हल्का ड्राई हो तो चेहरे पर 10 मिनट तक मालिश करें। ऐसा करने से बाल धीरे-धीरे निकल जाएंगे। जब सुख जाए तो इसे धुल लें।
नींबू वा शहद
नींबू में विटामिन सी होता है। जो चेहरे के पिंपल और दाग धब्बे हटाता है। इससे आप बाल भी हटा सकते है । एक बड़ा चम्मच शहद दो बड़े चम्मच चीनी और नींबू का रस मिलाकर इसका मिश्रण को लगभग 3 मिनट तक गर्म करें और यदि या अधिक गाढ़ा हो तो पतला करने के लिए थोड़ा सा पानी मिला दें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाए। इसके बाद सूखने पर हल्की सी पट्टी का उपयोग करें धीरे-धीरे निकल जाएगा।