
नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। गर्मी के मौसम में सेहत के साथ ही चेहरे का खास खयाल रखने की जरूरत होती है। गर्मी में फेस से तेल बहुत ज्यादा निकलता है,, जोकि मुंहासे का रुप ले लेता है। गर्मियों में बहुत से लोग ऑयली स्किन से परेशान रहते हैं। ऐसे में चेहरा अक्सर चिपचिपा और बेजान नजर आता है। अगर आप भी गर्मियों में ऑयली स्किन से बहुत ज्यादा परेशान हैं, तो आप इन दो आसान घरेलू नुस्खों की मदद से इससे छुटकारा पा सकते हैं।
मुल्तानी मिट्टी फेस पैक
सामग्री
3 चम्मच गुलाब जल
1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी
फेस मास्क इस तरह करें तैयार
मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक तैयार करने के लिए सबसे पहले एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी को एक कंटेनर में डालें। यहां एक चम्मच गुलाब जल डालें और अच्छी तरह मिला लें। त्वचा से तेल हटाने के लिए घर पर बना मुल्तानी मिट्टी का मास्क तैयार करें। फिर इसे ब्रश कीकी मदद से फेस और गर्दन पर लगाएं। जब फेस मास्क सूख जाएं तो ठंडे पानी से धो लें।
दलिया फेस पैक बनाने की विधि
सामग्री
1 चम्मच दलिया
1 चम्मच शहद
इस तरीके से बनाएं फेस मास्क
फेस मास्क तैयार करने के लिए सबसे पहले ओटमील को ब्लेंडर में पीस लें। ओटमील पाउडर को एक बाउल में डालकर अलग रख दें। फिर इसमें एक चम्मच शहद डालकर अच्छी तरह मिलाएं। फिर इसे पूरे फेस पर लगाएं। 20 मिनट बाद चेहरे को ठंडे पानी से धुल लें।
विस्तृत ख़बरों के लिए क्लिक करें - www.raftaar.in