Curry Leaves for Hair: बालों पर इस तरह लगा लिया करी पत्ता तो बाल होंगे घने और लंबे, देख लीजिए आजमाकर

पतले और झड़ते बालों पर करी पत्ते लगाए जाते हैं, करी पत्तों के इस्तेमाल से बालों को बढ़ने, घने होने और लंबे होने में भी मदद मिलती है
Curry Leaves for Hair
Curry Leaves for HairSocial Media
Curry Leaves for Hair
Curry Leaves for HairSocial Media

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। बालों की सही तरह से देखरेख करने के लिए कई तरह के घरेलू नुस्खे अपनाए जाते हैं। ये घरेलू नुस्खे बालों को मजूबत बनाने का काम करते हैं और इनसे बालों का टूटना और झड़कर गिरना भी कम होता है। करी पत्ते यूं तो खानपान में इस्तेमाल किए जाते हैं लेकिन इनके आयुर्वेदिक गुणों को देखते हुए इन्हें हेयर केयर का हिस्सा भी बनाया जाता है। इन पत्तों में एंटी-ऑक्सीडेंट्स की अच्छी मात्रा होती है जो स्कैल्प को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स को दूर करने में असरदार है। इसके अलावा, करी पत्ते विटामिन बी के भी अच्छे स्त्रोत हैं जो जड़ों को मजबूती देकर बालों की रंगत जस की तस बनाए रखते हैं। 

Curry Leaves for Hair
Curry Leaves for HairSocial Media

बाल बढ़ाने के लिए करी पत्ते

आंवला और करी पत्ते

बालों पर करी पत्तों का हेयर मास्क बनाकर लगाया जाता है। इस हेयर मास्क को बनाने के लिए आपको आंवला, करी पत्ते और मेथी की जरूरत होगी। एक कटोरी में आधा कप करी पत्ते, थोड़े मेथी के दाने और एक ताजा आंवला काटकर डालें और मिक्सर में पीस लें। इस पेस्ट को बालों पर आधे घंटे के करीब लगाकर रखने के बाद धो लें। बालों को बढ़ने में मदद करेगा यह हेयर मास्क। 

Curry Leaves for Hair
Curry Leaves for HairSocial Media

करी पत्ते और नारियल का तेल

नारियल के तेल में करी पत्ते मिलाकर लगाने पर बालों के लिए यह तेल टॉनिक की तरह काम करता है। इस तेल से बाल बढ़ते भी हैं और स्कैल्प की अच्छी सफाई भी हो जाती है। तेल बनाने के लिए एक कटोरी में नारियल का तेल लें और इसमें करी पत्ते डालकर पकाएं। जब करी पत्तों का रंग काला हो जाए तो तेल को आंच से हटाकर छानें और शीशी में भर लें। बालों पर इस तेल से हर दूसरे-तीसरे दिन मालिश की जा सकती है। 

Curry Leaves for Hair
Curry Leaves for HairSocial Media

करी पत्ते और दही

दही के साथ करी पत्ते मिलाकर हेयर मास्क बनाकर लगाने पर सिर से डैंड्रफ निकल जाता है। हेयर पैक बनाने के लिए मुट्ठीभर करी पत्ते लेकर पीस लें। इस पेस्ट में 2 चम्मच के करीब दही मिलाएं और बालों पर लगा लें। बालों पर यह हेयर मास्क 30 से 40 मिनट लगाकर रखने के बाद शैंपू से धो लें। बालों पर चमक नजर आने लगेगी और बाल घने भी होने लगते हैं। 

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in