Blackheads Remedies: नाक पर दिखने लगे हैं ब्लैकहेड्स तो ये उपाय कर लीजिए, ब्लैकहेड्स हो जाएंगे साफ

ब्लैकहेड्स से स्किन नजर आने लगी है खुरदरी तो घर पर ही पा लीजिए इस दिक्कत से छुटकारा, कुछ घरेलू नुस्खे इन ब्लैकहेड्स को कर देते हैं गायब
Blackheads Remedies
Blackheads RemediesSocial Media
Blackheads Remedies
Blackheads RemediesSocial Media

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। चेहरे पर डेड सेल्स के नीचे ऑयल जमा होने से स्किन छोटे-छोटे दानों के रूप में उभरने लगती है और हवा के संपर्क में आकर ऑक्सीडाइज होने से काली पड़ जाती है। ज्यादातर नाक के पास होने वाले इन ब्लैकहेड्स को हटाना बहुत मुश्किल होता है क्योंकि ये जड़ से स्किन से जुड़े होते हैं और आसानी से निकलने का नाम नहीं लेते। यहां जानिए उन घरेलू नुस्खों के बारे में जिन्हें ब्लैकहेड्स के लिए बेहद असरदार भी माना जाता है और ब्लैकहेड्स दूर करने में कारगर भी।

Blackheads Remedies
Blackheads RemediesSocial Media

ब्लैकहेड्स हटाने के घरेलू उपाय

अंडा 

एक कटोरी में अंडे की सफेदी लें और उसमें एक चम्मच शहद मिला लें। अब इस मिश्रण को ब्लैकहेड्स वाली जगह पर लगाएं और 15-20 मिनट सूखने दें। आखिर में हल्के गर्म पानी से धो लें। इसे आप हफ्ते में दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं।


बेकिंग सोडा 

एक चम्मच बेकिंग सोडा में दो चम्मच पानी मिलाकर पेस्ट बना लें और ब्लैकहेड्स पर लगाएं। 10-15 मिनट रखने के बाद धो लें। यह एक्सफोलिएटरकी तरह काम करता है और ऑयल को भी चेहरे से सोखता है। त्वचा पर जमी डेड स्किन सेल्स भी इससे हट जाती हैं।

Blackheads Remedies
Blackheads RemediesSocial Media

केले का छिलका 

ब्लैकहेड्स के ऊपर केले के छिलके का अंदरूनी भाग रगड़ने से फायदा मिलता है। यह ब्लैकहेड्स को कम करने का काम करता है। आप हफ्ते में 3 से 4 बार केले के छिलके को ब्लैकहेड्स पर घिस सकते हैं। 

ग्रीन टी 

एक चम्मच ग्रीन टी की पत्तियों को लें और पानी के साथ मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाने के 20 मिनट बाद हल्के गर्म पानी से धो लें।

Blackheads Remedies
Blackheads RemediesSocial Media

हल्दी

एंटीओक्सीडेंट्स से भरपूर हल्दी ब्लैकहेड्स पर असरदार साबित होती है। हल्दी में जरूरत के अनुसार नारियल का तेल मिलाएं और और पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को 10-15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं और धो लें। इसे हफ्ते में 2 से 3 बार लगाया जा सकता है। 

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in