Hair Tips: अगर आप भी दो मुंहे बालों से हैं परेशान, तो केले का इस तरीके से करें इस्तेमाल
नई दिल्ली, रफ्तार न्यूज डेस्क। आज कल लोग झड़ते बालों से काफी परेशान है। बाल पतले बेजान और असमय सफेद होते चले जा रहे है। दो मुहें और रूखेबाल से छुटकारा पाने के लिए लोग पार्लर में हजारों रुपये खर्च कर आते है, लेकिन बाल सही नहीं होते है, तो आप घर पर केले के पैक के इस्तेमाल से बालों को मुलायम व चमकदार बना सकती हैं।
बालों में केले के पैक का करें इस्तेमाल
केले बालों को मुलायम बनाने के साथ ही चमकदार भी बनाते है। इसके लिए केले को पैक का बालों में इस्तेमाल करें। इससे बालों को पोषण मिलता है और ये जड़ों से मजबूत भी बनाते है।
केले और अंडे का पेस्ट
बालों को हेल्दी बनाने के लिए केले और अंडे का उपयोग करें। इसके लिए पके केले को अंडें में मिक्स करके लगाएं। अंडे में प्रोटीन भरपूर मात्रा में पाया जाता है। जोकि बालों को मुलायम बनाने में मदद करता है। साथ ही ये बाल झड़ने से भी रोकने में सहायक होता है।
केले और जैतून के तेल का करें इस्तेमाल
केले में आप जैतून के तेल को मिला के इस्तेमाल कर सकते हैं। ये तेल एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर होता है। जो बालों को पोषण देने के साथ ही इसे मजबूती प्रदान करता है और दो मुंहे बालों से भी छुटकारा दिलाता है।
केला और एलोवेरा मास्क
केला और एलोवेरा का मास्क के उपयोग से बाल काफी चमकदार हो जाते है। इसके साथ ही बालों को ग्रोथ में भी मदद मिलती है। इस पैक के लगातार इस्तेमाल से बालों में पार्लर जैसी चमक आ जाती है।