
नई दिल्ली रफ्तार डेस्क: अक्सर ही स्किन केयर से जुड़े अलग-अलग ट्रेस देखने को मिल जाते हैं लेकिन कोरियन ग्लास स्किन पाना एक ऐसा ट्रेंड है। जो लंबे समय से चला आ रहा है और अनेक लड़कियां ग्लास स्किन को पाने की इच्छा रखती हैं । आखिर क्या है गिलास स्किन, असल में कोरियन महिलाओं की स्किन शीशे सी चमकती हुई और साफ नजर आती है। त्वचा जब जब इस तरह चमकती हुई दिखती है तो इसे ही ग्लास स्किन कहा जाता है। ग्लास स्किन पर मेकअप भी लगाया जाता है। लेकिन देखने पर लगता है जैसे प्राकृतिक रूप से चेहरा ऐसा नजर आ रहा है। अगर आपकी भी इच्छा है कि आप भी बिल्कुल कोरियन जैसी क्लास स्किन पाना चाहती है तो आप निम्न तरीकों को आजमा सकती हैं। कुछ ही दिनों में आपको कोरियन महिला जैसी स्किन मिल जायेगी।
कोरियन स्किन केयर रूटीन में फर्मेन्टेड चावल मेन इनग्रेडिएंट है। इसे इस्तेमाल करने पर डैमेज स्किन से छुटकारा मिलता है। और ये कोलेजन के उत्पादन को भी बढ़ाता है। इसे बनाने के लिए चावल को पानी में उबलने दें। फिर इसे छान कर पानी को निकाल लें। पानी को दो से तीन दिन तक फॉर्मेट होने के लिए रख दें फिर फेस मिस्ट की तरह इस्तेमाल करें। कुछ ही दिनों में रिजल्ट आपके सामने होगा।
क्या आप जानते है कि कोरियन स्किन केयर में चावल का खूब इस्तेमाल होता है। आप भी इसका पाउडर बनाकर रख ले और फिर इसकी मदद से अलग-अलग फेस पैक तैयार कर लें। आप इसे दही बेसन एलोवेरा जेल आदि के साथ मिलाकर चेहरे पर लगा सकती हैं। लगाने के 15 से 20 मिनट बाद साफ पानी से धुल लें। और हल्के हाथों से चेहरा पोछे। याद रहे आपको किसी भी प्रकार की क्रीम का इस्तेमाल 5 घंटे तक नहीं करना है।
ग्लास स्किन पाने के लिए डबल क्लोजिंग मेथड को जरूर फॉलो करें। यह चेहरे के पोर्स को अंदर से साफ करता है इसके लिए आप घरेलू चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप पहले से चेहरे को अच्छी तरह साफ करें। फिर दही को चेहरे से साफ करें। इसके बाद अच्छे से धुल लें। ऐसा कई दिनों तक करें।
ग्लास स्किन पाने के लिए आपको स्किन की तमाम परेशानियों से छुटकारा पाने की जरूरत है। तो आपको बता दें कि इन सभी में एंटीएजिंग एक्ने और दूसरी स्किन प्रॉब्लम भी शामिल है। इन सभी से छुटकारा पाने के लिए ग्रीन टी बेस्ट आपके लिए बेस्ट है। आप ग्रीन टी का रोजाना सुबह इस्तेमाल करें । इसके अलावा आप ग्रीन टी को अच्छे से उबालें और फिर इसके पानी को छानकर ठंडा कर लें और उसकी मदद से दिन में दो बार चेहरे को धोएं। ऐसा एक हफ्ते तक करें।
कोरियन लोगों की स्किन का बेस पूरी तरह से साफ होता है। जिसके लिए वह स्किन केयर में स्क्रब को शामिल करते हैं। जिससे स्क्रीन पर जमी गंदगी और डेड स्किन सेल्स आसानी से साफ हो जाते है। इसके लिए आप चीनी कोकोनट ऑयल और नींबू के रस को मिलाकर चेहरे पर लगा लें फिर आप करीब 2 से 3 मिनट तक स्क्रब करें। आपको ऐसा 15 दिन तक करना होगा। तभी आपको इसके परिणाम धीरे धीरे नजर आयेंगे।