
नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। स्किन केयर में कॉफी को तरह-तरह से इस्तेमाल किया जाता है। त्वचा पर धूप, धूल और मिट्टी के कारण गंदगी जमने लगती है जिससे स्किन मुरझाई और बेजान नजर आती है। ऐसे में घर के कुछ नुस्खे डेड स्किन सेल्स को हटाने में बेहद काम आते हैं और त्वचा को निखार देते हैं। कॉफी से भी कुछ ऐसे ही फेस मास्क बनते हैं जो बाजार में मिलने वाले फेस मास्क से बेहतर असर दिखाते हैं।
कॉफी को चेहरे पर लगाने से कई फायदे मिलते हैं। इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स स्किन को एक्सफोलिएट करने और एजिंग साइंस को हल्का करने में मदद करते हैं। इसके अलावा, स्किन को कॉफी से निखार भी मिलता है और यह डेड स्किन सेल्स हटाने में भी असरदार है।
कॉफी और शहद का फेस मास्क
कॉफी का यह फेस मास्क स्किन को एक्सफोलिएट भी करता है। हर टाइप की स्किन पर यह असरदार है और डेड स्किन सेल्स को हटाकर स्किन को ग्लो (Glow) देता है। 2 चम्मच पिसी कॉफी में एक चम्मच शहद मिलाकर इस फेस मास्क को तैयार किया जा सकता है। इसे चम्मच या फेस पैक वाले ब्रश से मिक्स करें और चेहरे पर 15 मिनट लगाकर रखने के बाद धोएं। आपको स्किन में निखार नजर आएगा। इस फेस पैक को हफ्ते में 2 बार लगाया जा सकता है।
कॉफी और हल्दी का फेस मास्क
इस फेस मास्क का सबसे अच्छा असर ऑयली और एक्ने वाली स्किन पर देखने को मिलता है। इसके एंटी-बैक्टीरियल गुण पिंपल्स वाले बैक्टीरिया को हटा देते हैं। कॉफी फेस मास्क बनाने के लिए एक कटोरी में 2 चम्मच पिसी कॉफी, 2 चम्मच दही और आधा चम्मच हल्दी मिला लें। इस पेस्ट को चेहरे पर 10 मिनट लगाकर धो लें। चेहरा धो लेने के बाद मॉइश्चराइजर लगाना ना भूलें।
कॉफी और एलोवेरा का फेस मास्क
2 चम्मच कॉफी में 3 चम्मच एलोवेरा जैल मिला लें। इसे मिक्स करके चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें। इस एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल फेस मास्क को दाग-धब्बे हल्के करने, पिग्मेंटेशन हटाने और स्किन को चमकदार बनाने के लिए लगाया जा सकता है।
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें- www.raftaar.in