Coffee Face Masks
Coffee Face MasksSocial Media

Coffee Face Masks: चेहरे को निखारने के लिए कॉफी के ये फेस पैक बनाकर लगा लें, खूबसूरती में लग जाएंगे चार चांद

स्किन को बेदाग और निखरा हुआ बनाने के लिए घर पर बेहद आसानी से कॉफी फेस मास्क बनाकर लगाए जा सकते हैं, इन फेस मास्क से त्वचा से डेड स्किन सेल्स भी हटती हैं

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। स्किन केयर में कॉफी को तरह-तरह से इस्तेमाल किया जाता है। त्वचा पर धूप, धूल और मिट्टी के कारण गंदगी जमने लगती है जिससे स्किन मुरझाई और बेजान  नजर आती है। ऐसे में घर के कुछ नुस्खे डेड स्किन सेल्स को हटाने में बेहद काम आते हैं और त्वचा को निखार देते हैं। कॉफी से भी कुछ ऐसे ही फेस मास्क बनते हैं जो बाजार में मिलने वाले फेस मास्क से बेहतर असर दिखाते हैं। 

Coffee Face Masks
Coffee Face MasksSocial Media

निखरी त्वचा के लिए कॉफी फेस मास्क

कॉफी को चेहरे पर लगाने से कई फायदे मिलते हैं। इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स स्किन को एक्सफोलिएट करने और एजिंग साइंस को हल्का करने में मदद करते हैं। इसके अलावा, स्किन को कॉफी से निखार भी मिलता है और यह डेड स्किन सेल्स हटाने में भी असरदार है।

Coffee Face Masks
Coffee Face MasksSocial Media

कॉफी और शहद का फेस मास्क

कॉफी का यह फेस मास्क स्किन को एक्सफोलिएट भी करता है। हर टाइप की स्किन पर यह असरदार है और डेड स्किन सेल्स को हटाकर स्किन को ग्लो (Glow) देता है। 2 चम्मच पिसी कॉफी में एक चम्मच शहद मिलाकर इस फेस मास्क को तैयार किया जा सकता है। इसे चम्मच या फेस पैक वाले ब्रश से मिक्स करें और चेहरे पर 15 मिनट लगाकर रखने के बाद धोएं। आपको स्किन में निखार नजर आएगा। इस फेस पैक को हफ्ते में 2 बार लगाया जा सकता है। 

Coffee Face Masks
Coffee Face MasksSocial Media

कॉफी और हल्दी का फेस मास्क

इस फेस मास्क का सबसे अच्छा असर ऑयली और एक्ने वाली स्किन पर देखने को मिलता है। इसके एंटी-बैक्टीरियल गुण पिंपल्स वाले बैक्टीरिया को हटा देते हैं। कॉफी फेस मास्क बनाने के लिए एक कटोरी में 2 चम्मच पिसी कॉफी, 2 चम्मच दही और आधा चम्मच हल्दी मिला लें। इस पेस्ट को चेहरे पर 10 मिनट लगाकर धो लें। चेहरा धो लेने के बाद मॉइश्चराइजर लगाना ना भूलें।

Coffee Face Masks
Coffee Face MasksSocial Media

कॉफी और एलोवेरा का फेस मास्क

2 चम्मच कॉफी में 3 चम्मच एलोवेरा जैल मिला लें। इसे मिक्स करके चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें। इस एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल फेस मास्क को दाग-धब्बे हल्के करने, पिग्मेंटेशन हटाने और स्किन को चमकदार बनाने के लिए लगाया जा सकता है। 

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in