Women's Health: महिलाओं की सेहत पर कमाल का असर दिखाते हैं मेथी के दाने, सेवन से शरीर को मिलते हैं कई फायदे

Women's Health: फाइबर से भरपूर मेथी के दाने सेहत को कई फायदे देते हैं, जानिए डाइट में किस तरह शामिल किए जा सकते हैं मेथी के दाने
Women's Health
Women's HealthSocial Media

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। रसोई को यूं ही खजाने का पिटारा नहीं कहा जाता। रसोई में ऐसे कई मसाले होते हैं जो सेहत के लिए कमाल के साबित होते हैं। इन मसालों में औषधीय गुण पाए जाते हैं और आयुर्वेद में भी इनके सेवन की सलाह दी जाती है। इन्हीं लाभकारी मसालों में शामिल हैं मेथी के दाने। आमतौर पर मेथी के दानों को छौंका या तड़का लगाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इन दानों में फाइबर अत्यधिक मात्रा में पाया जाता है। इसके अलावा मेथी के दाने कार्ब्स, आयरन, प्रोटीन और मैग्नीशियम के भी अच्छे स्त्रोत होते हैं। जानिए इन दानों का सेवन महिलाओं की सेहत को कैसे फायदा पहुंचाता है। 

Women's Health
Women's HealthSocial Media

महिलाओं के लिए मेथी के दानों के फायदे

घट सकता है वजन 

मेथी के दानों का सेवन वजन घटाने में मददगार साबित होता है। इन दानों में फाइबर की अत्यधिक मात्रा होती है जो वजन कम करने में सहायक साबित होती है। इन दानों के सेवन के लिए रात के समय एक चम्मच मेथी के दानों को एक गिलास पानी में भिगोकर रखें और अगली सुबह इस पानी को गर्म करके और छानकर पी लें। 

पाचन संबंधी दिक्कतें होती हैं दूर 

पेट से जुड़ी ऐसी कई दिक्कतें हैं जिन्हें मेथी के दानों के सेवन से दूर किया जा सकता है। मेथी के दानों का पानी खासतौर से पेट के दर्द, एसिडिटी और अपच की दिक्कत से छुटकारा दिलाने में असरदार होता है। इसके अलावा अलग-अलग सब्जी और डिशेज में भी मेथी के दाने डालकर खाए जा सकते हैं। 

Women's Health
Women's HealthSocial Media

डायबिटीज में फायदेमंद 

मेथी के दानों के फायदे पेट तक ही सीमित नहीं हैं बल्कि डायबिटीज के मरीज ब्लड शुगर नियमित रखने के लिए भी इन दानों का सेवन कर सकते हैं। मेथी के दानों का सेवन इंसुलिन फंक्शन को बेहतर करता है। साथ ही, इन दानों के सेवन से कॉलेस्ट्रोल कंट्रोल में रहने में भी मदद मिलती है। 

Women's Health
Women's HealthSocial Media

मेंस्ट्रुअल क्रैंप्स में सहायक 

पीरियड्स के दौरान होने वाली मैंस्ट्रुअल क्रैंप्स की दिक्कत में भी मेथी के दानों का सेवन किया जा सकता है। मेथी के दानों का पानी या फिर चाय बनाकर पीने पर मेंस्ट्रुअल क्रैंप्स कम होने में मदद मिलती है। इसके अलावा, जी मिचलाने जैसी दिक्कतें दूर होती हैं सो अलग। 

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in