File Photo
File Photo

Lip Care Tips: गर्मियों में सूखे होठों के लिए वरदान हैं बर्फ

गर्मियों के शुरू होने के साथ ही लोगों को तमाम तरीके की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। गर्मियों में लोग सूखे होठों से काफी परेशान हो जाते हैं।

नई दिल्ली, रफ्तार न्यूज डेस्क। Lip Care Tips: गर्मियों के शुरू होने के साथ ही लोगों को तमाम तरीके की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। गर्मियों में लोग सूखे होठों से काफी परेशान हो जाते हैं। गर्मियों में पानी की कमी और ज्यादा पसीना आने की वजह से होठों की नमी खत्म हो जाती है। इसके वजह से होठ ड्राई हो जाते और कभी-कभी खून भी आने लगता है। ऐसे में लोग फटे होठों से राहत पाने के लिए लिप बाम और ग्लिसरीन का भी इस्तेमाल करते हैं, लेकिन बर्फ लगाने से फटे होठों से राहत मिलती है।

होठों की नमी रखें बरकरार

अगर आपके होठ लगातार सूख रहे हैं तो बर्फ को कॉटन के कपड़े में लपेट के बर्फ की सिंकाई करें। इससे होठों पर नमी बरकरार रहेंगी और होठ फटेगें भी नहीं और आप ड्राई लिप्स से छुटकारा पा सकती है।

लिप्स की सूजन कम करने में मददगार

अगर आप भी होठों के सूजन से परेशान हैं तो नियमित रूप से होठों पर बर्फ लगाती हैं, तो इससे आप लिप्स पर होने वाले जलन और सूजन से राहत पा सकती हैं।

धूप से बचाने में सहायक

गर्मियों में लोग अक्सर खुजली, जलन और रैशेज से परेशान होते है। ऐसे में लिप्स पर बर्फ का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह धूप से होने वाले नुकसान से बचाने में मदद करता है और प्राकृतिक रुप से गुलाबी बनाता है।

होठों को बनाए गुलाबी

अक्सर लोग होठों के कालेपन से परेशान रहते है, लेकिन बर्फ की सिंकाई करने से इससे छुटकारा पाया जा सकता है। बर्फ होठों की डेड सेल्स को दूर करने में मदद करता है। इससे लिप्स गुलाबी होने के साथ ही सॉफ्ट होते है।

Related Stories

No stories found.