Beetroot Hair Care: बालों पर चुकंदर का रस लगाने से मिलते हैं ये 5 फायदे, घने और मजबूत रहेंगे बाल

स्कैल्प पर चुकंदर का रस लगाने से डैड स्किन्स हटती हैं साथ ही स्कैल्प में नमी बरकरार रहती है, चुकंदर के रस में विटामिन बी6, विटामिन सी, कैरेटेनॉइड्स और पोटैशियम आदि पाए जाते हैं
Beetroot Hair Care
Beetroot Hair CareSocial Media

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। झड़ते और टूटते बालों की समस्या आज के समय में आम बात हो गई है। आज हम आपको बालों की समस्या से निजात पाने का एक कारगर उपाय बताएंगे। स्कैल्प पर चुकंदर का रस लगाने से डैड स्किन्स हटती हैं साथ ही स्कैल्प में नमी बरकरार रहती है। चुकंदर के रस में विटामिन बी6, विटामिन सी, कैरेटेनॉइड्स और पोटैशियम आदि पाए जाते हैं, जो स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाकर बालों को पोषण देते हैं, चलिए जानते हैं बालों के लिए चुकंदर के रस के कुछ फायदों के बारे में। 

Beetroot Hair Care
Beetroot Hair CareSocial Media

बालों का झड़ना कम करे

चुकंदर के रस में मुख्य रूप से विटामिन ए, प्रोटीन और कैरेटेनॉइड्स पाए जाते हैं, जो स्कैल्प के खुले हुए रोमछिद्रों को भरकर उनमें कसाव लाते हैं, जिससे बालों की जड़ें मजबूत होती हैं। कैरेटेनॉइड्स मुख्य रूप से हेयर फॉलिकल्स तक नमी पहुंचाते हैं, जिससे बालों का झड़ना काफी कम होता है।

Beetroot Hair Care
Beetroot Hair CareSocial Media

बालों को सफेद होने से बचाए

चुकंदर का रस बालों के लिए नैचुरल कलर के तौर पर काम करता है। इसमें पाए जाना वाला कैरेटेनॉइड और विटामिन्स बालों की सफेद होने की प्रक्रिया को धीमी करते हैं। चुकंदर का रस लगाने से बालों में प्राकृतिक रूप से शाइन और बाल काले होते हैं। जिनके बाल सफेद हो चुके हैं वे भी इसे लगा सकते हैं इससे उनके सफेद बालों की संख्या में भी कमी आएगी। 

स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर करे

स्कैल्प तक ब्लड का सर्कुलेट होना बेहद जरूरी होता है। अगर आपके स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन ठीक नहीं है तो भी आपके बाल पतले, कमजोर होकर टूटते हैं। वहीं स्कैल्प पर चुकंदर के रस की मालिश करने से आपके स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन सुधरता है। इसके लिए आप इसे पानी में उबालकर गुनगुना करने के बाद स्कैल्प पर लगा सकते हैं। या फिर स्कैल्प पर चुकंदर के रस की मसाज भी कर सकते हैं। इससे बाल बेहद मजबूत बनेंगे। 

Beetroot Hair Care
Beetroot Hair CareSocial Media

डैंड्रफ से दिलाए छुटकारा

बालों पर चुकंदर का रस लगाने से स्कैल्प का रूखापन दूर होता है, जिससे डैंड्रफ से राहत मिलती है। इसे लगाने से आपके हेयर फॉलिकल्स तक नमी पहुंचती है। इसमें मौजूद विटामिन सी और ए बालों में मॉश्चुराइजर की कमी को पूरा करते हैं। इसे लगाने से बाल और स्कैल्प की खुजली भी दूर होती है। इसलिए अगर आप भी डैंड्रफ से परेशान हैं तो बालों पर चुकंदर का रस लगा सकते हैं। 

Beetroot Hair Care
Beetroot Hair CareSocial Media

बालों का रूखापन दूर करे

स्कैल्प पर चुकंदर लगाने से आपको सभी पोषक तत्व मिलने के साथ ही स्कैल्प को नमी भी मिलती है। चुकंदर के रस में इलेक्ट्रोलाइट्स होने के साथ ही विटामिन ई, सी और विटामिन ए मौजूद होते हैं, जो बालों का रूखापन दूर कर उन्हें हर समय हाइड्रेट रखते हैं। इससे आपके हेयर फॉलिकल्स की नमी बरकरार रहती है। 

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in