Hair Mask: बालों को बनाना है सिल्की और शाइनी तो दही में मिलाकर लगा लीजिए ये चीजें

दही को आपने चेहरे पर तो खूब लगाया ही होगा अब बारी है इसे बालों पर लगाकर देखने की, बालों के लिए दही कुछ कम फायदेमंद साबित नहीं होता है
Hair Mask
Hair MaskSocial Media

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। दही खाने में तो स्वादिष्ट होती ही है और बेहद फायदेमंद भी, लेकिन स्किन केयर और हेयर केयर में भी यह कई तरह से इस्तेमाल में लाई जा सकती है। यह बालों को जड़ों से सिरों तक फायदा देती है, स्कैल्प को अच्छा रखने में मददगार है और इससे बालों की ड्राईनेस से भी छुटकारा मिल जाता है। यहां दही के ऐसे ही कुछ आसान और असरदार हेयर मास्क बनाने के तरीके दिए जा रहे हैं जिन्हें आप भी अपने बालों पर आजमाकर देख सकते हैं। बाल चाहे लंबे हों या छोटे चमकदार यानी शाइनी और सिल्की जरूर बन जाएंगे।

Hair Mask
Hair MaskSocial Media

चमकदार बालों के लिए दही के हेयर मास्क

शाइनी और सिल्की बाल पाने के लिए दही के ऐसे हेयर मास्क यहां दिए गए हैं जिन्हें एक या ज्यादा से ज्यादा 2 चीजों को मिलाकर तैयार किया जा सकता है। इन हेयर मास्क को बालों पर 20 से 25 मिनट लगाए रखने पर ही अच्छा असर दिख जाता है। कुछ हेयर मास्क आधे से एक घंटे के बीच भी लगाए जा सकते हैं।

Hair Mask
Hair MaskSocial Media

दही और एलोवेरा 

दही और एलोवेरा को मिलाकर बालों पर लगाया जा सकता है। यह हेयर मास्क बालों को नमी और पोषण देता है जिससे बालों में चमक नजर आती है। इस हेयर मास्क को 30 से 40 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें। जिन लोगों के बाल ज्यादा ड्राई हों वे इस हेयर मास्क में शहद और केला मिलाकर भी लगा सकते हैं।

दही और शहद 

इस हेयर मास्क को बनाने के लिए एक कटोरी दही में एक चम्मच शहद मिलाएं। इसे मिक्स करें और बालों पर तकरीबन आधे घंटे लगाकर रखें और सिर धो लें। शहद और दही से बाल बेहद मुलायम हो जाएंगे और उंगलियां बालों पर रखते ही फिसलने लगेंगी, उलझेंगी नहीं।

Hair Mask
Hair MaskSocial Media

दही और ऑलिव ऑयल 

बालों के लिए फायदेमंद हेयर मास्क की गिनती में यह मास्क भी शामिल है। इस हेयर मास्क को बनाने के लिए एक कटोरी दही के साथ 2 चम्मच ऑलिव ऑयल को मिलाएं। बालों की जड़ों से सिरों तक लगाने के बाद 20 से 25 मिनट इंतजार करें और फिर बाल धोएं।

दही और करी पत्ता 

बालों को चमक देने के साथ ही यह हेयर मास्क बालों को मजबूती भी देता है। इसे बनाने के लिए एक कटोरी में दही लें और उसमें मुट्ठीभर करी पत्ते पीसकर  मिला लें। इस पेस्ट को बालों पर 30 से 40 मिनट के करीब लगाए रखने के बाद धोकर हटा लें। बालों पर हफ्ते में एक बार इस हेयर मास्क को लगाया जा सकता है।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in