
एक्ट्रेस शमा सिकंदर ने योग दिवस पर अपनी फोटो शेयर की है
शमा सिकंदर (Shama Sikander) पर्दे से दूर रहने के बाद भी फैंस के दिलों-दिमाग पर छाई हुई हैं
शमा का कर्वी फिगर फैंस को काफी पसंद आता है
शमा सिकंदर खुद को फिट रखने के लिए नटराज आसन, प्रसारिता पादोत्तासन, अर्ध धनुरासन, एक-पाद राजकपोतासन करती हैं
शमा अपनी हेल्दी डाइट के साथ-साथ इन योगा आसनों को काफी पहले से कर रही हैं
शमा सिंकदर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो ‘ये मेरी लाइफ है’ और ‘सीआईडी’ में नजर आईं
शमा अपने डाइट में सलाद लेना ज्यादा पसंद करती हैं
शमा अपनी हॉट अदा से अपने फैंस को हमेशा दीवाना बना देती हैं