Kia Seltos Facelift: Kia ने Seltos के फेसलिफ्ट अवतार को किया Launch, जानें कब से कर पाएंगे Booking

Kia Seltos Facelift 2023 First look at Kia's mid-range SUV, bookings open on July 14
Kia Seltos Facelift
Kia Seltos FaceliftSocial Media
Kia Seltos Facelift
Kia Seltos FaceliftSocial Media

किआ (KIA) ने भारतीय बाजार में अपने सबसे पॉपुलर वाहन सेल्टोस के फेसलिफ्ट (Seltos Facelift) मॉडल को पेश किया है। सेल्टोस फेसलिफ्ट (Seltos Facelift Booking) की बुकिंग आगामी 14 जुलाई से शुरू होगी।

Kia Seltos Facelift
Kia Seltos FaceliftSocial Media

लोगों को काफी लंबे समय से KIA Seltos के Facelift मॉडल का इंतजार था। किआ इंडिया ने सेल्टोस मॉडल को साल 2019 में लॉन्च किया था।

Kia Seltos Facelift
Kia Seltos FaceliftSocial Media

दक्षिण कोरियाई कंपनी ने कई नए एडवांस फीचर्स के साथ सेल्टोस फेसलिफ्ट मॉडल को पेश किया है।

Kia Seltos Facelift
Kia Seltos FaceliftSocial Media

सेल्टोस फेसलिफ्ट मॉडल में कंपनी के तरफ से टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दिया गया है।इसके अलावा कंपनी ने ADAS 2.0 (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) जैसे सिक्योरिटी फीचर से नई किआ सेल्टोस को लैस किया है।

Kia Seltos Facelift
Kia Seltos FaceliftSocial Media

यह फीचर प्रीमियम गाड़ियों में मिलती है। इसके अलावा कंपनी 26.04 cm का एक फुल डिजिटल क्लस्टर दे रही है।

Kia Seltos Facelift
Kia Seltos FaceliftSocial Media

KIA ने पैसेंजर्स की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए करीब 32 सेफ्टी फीचर्स दिए हैं।

Kia Seltos Facelift
Kia Seltos FaceliftSocial Media

किआ अब तक सेल्टोस मॉडल की करीब 5 लाख से अधिक यूनिट की सेल कर चुकी है. किआ कंपनी के सेल्टोस मॉडल काफी सफल साबित हुआ है। कंपनी का दावा है कि है कि दुनिया भर में बिकने वाली किआ की 10 कार में से एक कार सेल्टोस मॉडल की होती है।

Kia Seltos Facelift
Kia Seltos FaceliftSocial Media

मिड साइज SUV सेग्मेंट में सेल्टोस करीब 30 फीसदी हिस्सेदारी रखती है। सेल्टोस मॉडल 20 वर्ष से लेकर 30 वर्ष के युवाओं को अपनी तरफ काफी अधिक आकर्षित कर रही है।

Kia Seltos Facelift
Kia Seltos FaceliftSocial Media

KIA इंडिया कंपनी आने वाले भविष्य में करीब 10 फीसदी मार्केट की हिस्सेदारी हासिल करने का लक्ष्य बनाकर चल रही है।

Kia Seltos Facelift
Kia Seltos FaceliftSocial Media

कंपनी आने वाले समय में अपने ग्राहकों से संपर्क बना कर रख सकें। इसके लिए साल 2028 तक 300 से 600 तक टच पॉइंट विस्तार करने की ओर फोकस कर रही है।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in