ब्रिटेन के लीसेस्टर ईस्ट संसदीय सीट पर कंजर्वेटिव पार्टी की शिवानी राजा ने जीत दर्ज की है। ये सीट पिछले 37 सालों से लेबर पार्टी के कब्जे में थी। उन्होंने 4 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है।