
नई दिल्ली रफ्तार डेस्क: हमने अक्सर देखा है कि बहुत से लोग ट्रैवल करते टाइम खिड़की से बाहर का नजारा लेना नही भूलते। लेकिन जब आपकी यात्रा थोड़ी लम्बी हो तो आप से में क्या करेंगे। लगातार बाहर के नजारे को देखकर हम बोर होने लगते है। ऐसे में हमने आपकी यात्रा को आसान और खुशनुमा बनाने के लिए एक उपाय ढूंढ निकाला है। तो चलिए जानते है क्या है वो उपाय जो यात्रा को खास बना सकते है।
गेम खेलें
लंबी यात्रा की बेचैनी अगर आपको सता रही है तो आप अकेले या फिर परिवार के साथ गेम खेल सकते है। क्योंकि आज कल तो सभी के पास मोबाइल होता है। जिसमें बहुत सारे गेम भी होते है तो आप गेम खेलकर अपना समय व्यतीत कर सकते है।
मूवीज देखें
अगर आप यात्रा से पहले किसी फिल्म को देखने की योजना बना रहे थे और यात्रा के चलते आपको टाइम नहीं मिला , तो आपके पास सुनहरा मौका है। वो कहते है ना कि एक पंत दो काज । लंबी यात्रा के दौरान आप मूवीज देख सकते है। इससे मूवी देखने का मन भी भर जाएगा और आपकी लंबी यात्रा भी पता नहीं चलेगी।
किताबें पढ़े
किताबें पढ़ना किसे नही पसंद, अगर आप किताब पढ़ने के शौकीन नहीं है तो फिर आप यात्रा करने से पहले कुछ रोचक किताबें अपने साथ लेकर जा सकते है। अगर भूल गए हों तो मोबाइल में पीडीएफ डाउनलोड करके भी मनचाही किताब पढ़ सकते है। ट्रैवलिंग के समय किताब पढ़ना सुखद अहसास होता है।
अंताक्षरी खेलें
पहले के जमाने में जब हाथों में मोबाइल फोन नहीं था। तब बच्चे , बूढ़े लोग टाइम पास करने के लिए अंताक्षरी खेलते थे। लेकिन आज भी बहुत से लोग ऐसे मिल जायेंगे जो परिवार से साथ ट्रैवल करते समय अंताक्षरी खेलते है। यह तरीका आप लंबी ट्रैवलिंग में भी अपना सकते हैं।
लूडो खेलें
कभी कभी यात्रा इतनी लंबी होती है कि मन में अलग से बेचैनी होने लगती है। ऐसे में आप लूडो का सहारा ले सकते है। आप लूडो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से खेलकर टाइम पास कर सकते है।
अन्य ख़बरों के लिए क्लिक करें- www.raftaar.in