
नई दिल्ली रफ्तार डेस्क: रोमांचक सफर की साथी एडवेंचर मोटरसाइकिल हर युवा का सपना होती है। किसी भी सतह पर इसकी आरामदायक सवारी , शानदार ब्रेक इसे खास बनाती है। इसकी सुरक्षा में फ्यूल टैंक दमदार परफॉर्मेंस और भारी भरकम लुक्स हर किसी को लुभाता है। साथ ही इसके टायर , स्टोरेज केसेस एक जुदा अंदाज है। आपको बता दें कि इस तरह की बाइक पहले महंगे ब्रांड से में ही उपलब्ध हो पाती थी। वहीं अब इन्हें आम लोगों के टू व्हीलर पेश करने वाली कंपनियां भी बना रही हैं। इसके दाम भी ₹200000 तक हैं, अगर आप भी बाइक चलाने की शौकीन हैं। तो यह खुशखबरी आपके लिए है, क्योंकि आज हम कुछ नई बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनका लुक, दाम और फीचर्स आपके लिए फिट बैठेंगे।
केटीएम 250 ड्यूक कुछ समय पहले ही भारत में लांच हुई थी। केटीएम की इस बाइक में 250 सीसी सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन मिल रहा है। इसमें राइट बाय वायर , थ्रोटल सिस्टम, स्लिपर क्लच और शिफ्ट तकनीक इसको खास बनाती है। साथ ही इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ-साथ टर्न बाय टर्न नेविगेशन सिस्टम और 5 इंच की एलसीडी डिस्पले टाइप सी यूएसबी चार्जिंग पोर्ट प्रमुख फीचर है। वही आरामदायक सवारी के लिए आफसेट रेयर मोनो शॉप एब्जॉर्बर वा डाउन फ्रंट फोर्क दिए गए हैं। इस बाइक की कीमत शोरूम में 2.39 लाख रुपए है।
यह स्पोर्टी लुक वाली दमदार एडवेंचर बाइक है। जिसमें सिंगल सिलेंडर का 249 सीसी इंजन दिया गया है, जो 20.8 बीएचपी के अधिकतम पावर के साथ ही 20.1 एनएम का पीक टॉर्क बनाता है। इसमें फाइव स्पीड गियर बॉक्स भी उपलब्ध है। कंपनी की ओर से 40 लीटर प्रति लीटर का माइलेज का दावा किया गया है। शोरूम में इसकी कीमत 1.54 लाख है ।
बजाज की इस बाइक में 375 सीसी का 4 वाल्व इंजन है। यह 40 एचपी पावर और 35 एनएम का टार्क पैदा करता है। साथ ही स्लीपर कवच के साथ सिक्स स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है। बाइक के फ्रंट वा रियर दोनों में एमबीपीएस के साथ डिस्क ब्रेक सेटअप दी भी दिया गया है। बाइक में फुल एलइडी लाइटिंग डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और फ्यूल टैंक पर छोटी एलसीडी दी गई है। जो दिखने में परफेक्ट लुक दिखाती है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 7.1 सेकंड में जीरो से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। शोरूम इसकी कीमत 2.29 लख रुपए है
यह भारत में यह बहुचर्चित एडवेंचर बाइक है। इसका 220 मिली लीटर का ग्राउंड क्लीयरेंस काफी अच्छा है। इसे किसी भी पथरीली सतह पर चलाने में थकावट का अहसास नहीं होता है। वहीं इसमें फाइव स्पीड कंसिस्टेंट मैथ्स गियर बॉक्स है। आपको बता दें कि बेकिंग सिस्टम को बेहतर बनाने पर जोर दिया गया है। वहीं आगे के पहिए में 276 एनएम डिस्क ब्रेक और पीछे के पहिए में 220 एनएम डिस्क ब्रेक उपलब्ध है। मार्केट में इसकी कीमत 1.44 लख रुपए है।