Places For Beautiful Evenings: बोरिंग लाइफ को Romantic बनाने के लिए शाम को इन जगहों पर जरूर जाएं

अगर आप अपने बोरिंग लाइफ को रोमांटिक बनाने की सोच रहे है तो ये जगह आपके लिए परफेक्ट है। यहां जाकर आप मूड फ्रेश कर सकते है। आइए जानते है इनके बारे में..
Places For Beautiful Evenings
Places For Beautiful EveningsSocial Media

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। पार्टनर के साथ किसी अच्छे जगह पर टाइम बिताना बहुत जरूरी है। इससे आपका मूड फ्रेश भी हो जाएगा और साथ ही रिश्ते भी बेहतर होंगे। अगर आप पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताने चाहते है तो हम आपको इस स्टोरी में बताएंगे आप अपने पार्टनर को शाम को कहां लें जा सकते है। आइए जानते है ऐसे ही कुछ जगहों के बारे में....

Tiger Hill, Darjeeling
Tiger Hill, DarjeelingSocial Media

Tiger Hill, Darjeeling

अगर आप अपने पार्टनर के साथ डूबते हुए सूरज को देखना चाहते है तो टाइगर हिल एक Perfect Evening Destination में से एक है। Tiger Hill से Mount Kanchenjunga और Famous Mount Everest के खूबसूरत नजारे भी दिखते है। यह जगह Tourist को काफी पसंद आते हैं।

Varanasi, UttarPradesh
Varanasi, UttarPradeshSocial Media

Varanasi, UttarPradesh

वाराणसी को मंदिरों का शहर कहां जाता है। यहां के घाट पर बैठकर डूबते हुए सूरज को देखने का मजा ही कुछ ओर होता है। यहां के सुंदर नजारा को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते है। महाकाल की नगरी में फेमस है काशी विश्वनाथ का मंदिर है। जब भी आप यहां आएं इस मंदिर के दर्शन जरूर करें।

Havelock Island, Andaman
Havelock Island, AndamanSocial Media

Havelock Island, Andaman

अंडमान कपल के घूमने के लिए एक परफेक्ट जगह है। यहां कपल हनीमून के लिए आते है। आप यहां हैवलॉक द्वीप पर जाकर खूबसूरत शाम का आनंद लें सकते है । बता दें कि पार्टनर के साथ सनसेट का मजा लेने के लिए ये बेस्ट प्लेस है।

Kanyakumari, TamilNadu
Kanyakumari, TamilNaduSocial Media

Kanyakumari, TamilNadu

दक्षिण में स्थित कन्याकुमारी भारत का अंतिम छोर है। अगर आप नेचर लवर है तो ये जगह आपके लिए परफेक्ट है। सनसेट देखने के लिए ये जगह काफी लोकप्रिय है। आप आपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते है।

Nandi Hills, Karnataka
Nandi Hills, KarnatakaSocial Media

Nandi Hills, Karnataka

दक्षिण भारत का नंदी हिल्स काफी लोकप्रिय है। यहां का Sunrise और Sunset देखने लायक होता है। इस जगह पर आकर आपको शांति की अनुभूति मिल पाएगी।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in