The Lifeline Express: भारत की पहली ऐसी ट्रेन जो चलता फिरता है Hospital, जानिए किन-किन सुविधाओं से है लैस

Jeevan Rekha Express: भारत के पास दुनिया की पहली Hospital Train है जिसमें मेडिकल की सारी सुविधओं का ध्यान रखा गया है। आइए जानते है इसके बारे में..
The Lifeline Express
The Lifeline ExpressSocial Media

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। भारतीय रेलवे को दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटर्वक में से एक माना जाता है। अगर सरकारी कर्मचारियों की बात करें तो भारतीय रेलवे में सबसे ज्यादा कर्मचारी है। भारतीय रेलवे के बारे में आपने बहुत कुछ सुना होगा। आज हम इस स्टोरी रेलवे द्वारा दी गई सुविधाओं के बारे में बताने जा रहा है। आपको बता दें कि भारत के पास दुनिया की पहली हॉस्पिटल ट्रेन है। इसमें वो सारी सुविधाओं का ख्याल रखा गया है जो कि एक हॉस्पिटल में मुहिया कराई जाती है। उस ट्रेन को Life Line Express का नाम दिया गया है।

The Lifeline Express
The Lifeline ExpressSocial Media

खास मौकों पर ही होता है ट्रेन का इस्‍तेमाल ​

आपको ये बता दें कि यह ट्रेन समान्य ट्रेनों से अलग है। इसका इस्तेमाल भी कुछ मौके पर ही किया जाता है। जानकारों के मुताबिक ये ट्रेन सबसे पहले 1991 में चलाई गई थी। इस तरह को उन लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया था जो कि हॉस्पिटल जाने में असमर्थ हैं। गांव के लोग आज भी शहर में अपना इस्तेमाल कराने में असमर्थ है। यह ट्रेन उनके लिए उपयोगी साबित हुई है। एक रिपोर्ट के अनुसार इस ट्रेन द्वारा अबतक 12,000 से ज्यादा लोगों का इलाज हो चुका है।

The Lifeline Express
The Lifeline ExpressSocial Media

मेडिकल सुविधाओं से लैस है ये ट्रेन

यह ट्रेन सारी मेडिकल सुविधाओं से लैस है। इस ट्रेन में आपको तमाम मेडिकल सुविधाएं मिलेगी जो कि एक इलाज के दौरान जरूरी होती है। यह सात कोच की ट्रेन है, जिसमें एडवांस टेक्‍नोलॉजी के साथ मेडिकल स्‍टाफ तक मौजूद है। इस ट्रेन में सर्जरी भी हो सकती है। इसमें दो मॉडर्न ऑपरेशन थिएटर, पांच ऑपरेटिंग टेबल, पेशंट वॉर्ड जैसी अन्‍य सुविधाएं भी हैं। इसके अलावा इसमें ब्‍लड प्रेशर और शुगर जैसी ओपीडी सर्विस के अलावा कई गंभीर बीमारियों का इलाज करने की भी सुविधा है।

The Lifeline Express
The Lifeline ExpressSocial Media

करीब 21- से 25 दिन रुकती है ट्रेन

Train देश के विभिन्न हिस्सों में जाकर स्वास्थ्य सुविधाएं देती है। यह हर जगह पर 21 से 25 दिनों तक रुकती है। 1991 में शुरू हुई इस ट्रेन की काफी डिमांड है।

The Lifeline Express
The Lifeline ExpressSocial Media

ट्रेन में Safety का दिया गया ध्यान

Train पूरी तरह से Air Condition है। इसमें सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। ट्रेन में स्‍टाफ कंपार्टमेंट और Pantry एरिया भी है। इसके अलावा दूसरे कोच में मेडिकल स्‍टोर और और दो आटोक्लेव यूनिट भी लगाई गई हैं। बता दें कि हॉस्‍पीटल ट्रेन कोविड-19 महामारी के दौरान बेहद उपयोगी साबित हुई थी। भारतीय रेलवे ने ग्रामीण लोगों के लिए Sleeper कारों को Isolation Ward में बदल दिया था।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in