लक्ष्यदीप का ट्रिप, एक बार जो जायेंगे जिंदगी भर नहीं भूल पाएंगे - यहां कौन सी गलतियां करने से बचें आप

Travel Tips: लक्ष्यदीप बहुत ही आकर्षक और खूबसूरत जगह है। अगर आप लक्ष्यदीप ट्रिप को यादगार बनाना चाहते हैं तो ना करें गलतियां।
लक्ष्यदीप का ट्रिप, एक बार जो जायेंगे जिंदगी भर नहीं भूल पाएंगे - यहां कौन सी गलतियां करने से बचें आप

नई दिल्ली रफ्तार डेस्क: आपके जनरल नॉलेज के लिए बता दें कि लक्ष्यदीप भारत में है। यश एक केंद्र शासित राज्य हैं। यह भारत का एक बेहद ही खूबसूरत और मनमोहक पर्यटक स्थल है। अरब सागर में स्थित यह राज्य पूरे देश की शान बढ़ा रहा है। यहां की खूबसूरती इस कदर प्रभावित करती है कि पूरे साल देश विदेश से पर्यटक यहां घूमने आते हैं। अगर भी लक्ष्यदीप के टूर पर जाना चाहते हैं तो शौक से जाइए। लेकिन यहां आपके द्वारा की गई जाने अंजाने कुछ गलतियां बहुत भारी पड़ेंगी। ऐसे में आपको बताते हैं कि यहां कौन सी गलतियां करने से बचें आप।

नशीले पदार्थ के साथ ट्रैवल ना करें

ऐसे कई लोग होते हैं। जो लक्ष्यदीप में नशीले पदार्थ का सेवन करना चाहते है। क्योंकि कुछ लोगों को लगता है। ये एक अलग दुनिया है। आपका ऐसा सोचना भारी पड़ सकता है। क्योंकि यहां नशीला पदार्थ बेचना , करना और साथ ले जाना प्रतिबंधित है। अगर आप ऐसा करते हुए पकड़े गए तो आपको जेल या जुर्माना लग सकता है।

आदिवासी समुदाय से दूर रहें

लक्ष्यदीप एक पर्यटक स्थल होने के साथ साथ आदिवासियों का राज्य भी माना जाता है। जब भी आप यहां घूमने जायेंगे तो आपको जगह जगह आदिवासी दिख जायेंगे। आप इनसे बातचीत कर यहां के बारे में अधिक जानकारी ले सकते है। लेकिन आप इनके साथ किसी प्रकार की छेड़खानी करते हैं। या उनकी अनुमति के बिना तस्वीर खींचते है तो आपको भारी पड़ सकता है।

प्रतिबंधित जगहों पर जाने से बचें

लक्ष्यदीप जितना अपनी खूबसूरती के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध है। उसी तरह यहां कुछ ऐसे स्थान है। जहां सैलानियों के जाने पर प्रतिबंध है। अगर आप प्रतिबंध जगहों पर घूमने जाते हैं तो आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। यहां कुल 36 द्वीप हैं। और कुछ पर तो प्रतिबंध लगा है। जैसे बंगाराम, अगत्ती, कदमत, कावरत्ती, और मिनिकॉय जाने पर प्रतिबंध लगा है।

ना करें ये गलतियां

* लक्ष्यदीप आने और जाने की बुकिंग पहले से कराकर रखें

* यहां की सीमा को क्रास ना करें। 

* लक्ष्यदीप में बिना अनुमति के किसी रिसोर्ट में ना घुसें।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in