Travel: बच्चों के साथ कर रहे ट्रेवलिंग तो इन 5 बातों का रखें विशेष ख्याल, नहीं होंगे यात्रा के दौरान परेशान

बच्चों के साथ ट्रैवल करना आसान नहीं होता है। लेकिन कुछ टिप्स को अपना कर इस सफर को आसान बनाया जा सकता है।  जिससे पेरेंट्स और बच्चे दोनों ट्रिप में अच्छे से इंजॉय कर पाएंगे।
'
ट्र्रेवलिंग में इन बातों का रखें ध्यान
' ट्र्रेवलिंग में इन बातों का रखें ध्यानweb



नई दिल्ली रफ्तार डेस्क: घूमने के लिए सफर पर जाना किसे  अच्छा नहीं लगता है लेकिन जब ट्रैवलिंग बच्चों के साथ करनी हो तो थोड़ा सतर्क रहना पड़ता है।  बच्चे साथ होते हैं तो थोड़ी ज्यादा प्लानिंग और थोड़ी ज्यादा तैयारी करनी पड़ती है। क्योंकि ट्रैवलिंग के समय बच्चों की चिल्ल पौं से हर कोई परेशान हो जाता है। ऐसे में आपको कई बातों का ख्याल रखना जरूरी होता है।  जिससे आपकी यात्रा मंगलमय और सुखद हो।  साथ ही बच्चों के लिए भी यात्रा बहुत एक्साइटिंग हो जाती है।  और वह बोर नहीं होते।  वह भी आपके साथ पूरी जर्नी में इंजॉय कर सकेंगे।  इसलिए आप इन पांच बातों का जरूर रखें ख्याल जो बनाएगी आपकी यात्रा को आसान।

बच्चों को रखें व्यस्त

ट्रेन या फ्लाइट से यात्रा करते समय  बच्चे इसलिए इतने चिड़चिड़ा हो जाते हैं क्योंकि वह बोरियत महसूस करते हैं। हम बड़े तो झपकी लेने या अखबार पढ़ने में मसरूफ हो जाते हैं और बच्चों को सुलाने की कोशिश करते रहते हैं।  बच्चों को ऐसे में अक्सर नींद नहीं आती रो-रो को उनका बुरा हाल हो जाता है। उन्हे तो हर चीज में इंजॉय चाहिए होता है।  इसलिए बच्चों को ट्रेन या हवाई यात्रा सफल के दौरान उन्हें बेस्ट रखने की पूरी कोशिश करें अगर वह बिजी रहेंगे तो आपकी यात्रा मंगलमय होगी।

खाने पीने का सही इंतजाम करें

बच्चे हो या बड़े यात्रा के दौरान खाना किसे पसंद नहीं होता है।  अगर आप इस उम्मीद  में है कि रास्ते में जो मिलेगा।  बच्चों को खिला देंगे तो आप गलती कर रहे हैं। बाहर के फूड  से बच्चे आपके बीमार हो जाएंगे। इसके बाद आपकी परेशानी और बढ़ जाएगी।  इसलिए आप कोशिश करें कि घर से ही कुछ  हेल्दी स्नैक्स बनाकर ले जाएं और बच्चों को जब भी भूख लगे समय-समय पर उन्हें खिलाते रहें।

बच्चों की फेवरेट कॉमिक्स और वीडियो रखें

बच्चों के लिए पसंदीदा वीडियो अपने फोन में डाउनलोड करके रख लें। साथ ही  कुछ बुक्स भी रख लें जो उन्हें पसंद आती हो।  जब बच्चों का मन न लग रहा हो जब वह चिड़चिडडे हो जाए तो उन्हें यह वीडियो और कॉमिक्स  पढ़ने को दें।

आसपास के लोगों से बात करें

अक्सर बच्चों की आदत होती है कि वह अनजाने अपरचित लोगों में घिरे रहते हैं। हर कोई उन पर लाड प्यार बरसता है।  लेकिन यात्रा के दौरान इतने सारे अजनबी चेहरे देखकर वह घबरा भी  जाते हैं। इसलिए रोते और परेशान हो जाते हैं।  ऐसे में आप अपने बच्चों से बातचीत कर सकते हैं उन्हें यात्रा के दौरान दिखाई दे रही चीजों के बारे में बता सकती हैं। इससे उनका मन बहला रहेगा।

बच्चों की दवाइयां साथ में रखें

बच्चा अगर आपका बीमार नहीं भी है लेकिन कुछ आप ऐसी जनरल दवाई अपने साथ रख सकते हैं।  जिससे आपको यात्रा के दौरान आसानी हो। क्योंकि जहां आप यात्रा कर रहे हैं वहां जरूर नहीं है कि वहां आपको डॉक्टर वगैरा मिले l। इसलिए कुछ जनरल दवाई अपने साथ रखें जैसे खांसी, जुखाम, पेट दर्द, उल्टी, दस्त और कुछ बैंडेज भी रख सकते है। 

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in