
नई दिल्ली रफ्तार डेस्क: शादी एक रिश्ता या बंधन नहीं होता बल्कि एक अहसास होता है। खुशी का वो पल जिसे हर कोई जीवन में एक बार जरूर जीना चाहता है। इसलिए शादी को लेकर हर लड़के और लड़की के कई सपने होते हैं फिर चाहे वह शादी से पहले की तैयारी को लेकर हो या फिर शादी होने तक की रश्मों रिवाज तक हो। सब कुछ हर कोई स्पेशल प्लान करना चाहता है। अगर बात करें प्री वेडिंग फोटो शूट की तो आजकल इसका बहुत ट्रेंड है। खूबसूरत लोकेशंस पर स्टाइलिस्ट फोटो शूट करने का ड्रीम हर कपल्स का होता है। लेकिन कभी लोकेशन को लेकर कपल्स कंफ्यूजन रहते है तो कभी हाई बजट के चलते एक अच्छा प्री वेडिंग फोटो शूट करने में थोड़ी मुश्किल आ जाती है। ऐसे में हम आपको कुछ खास स्थान बताएंगे जहां प्री वेडिंग शूट आराम से करवा सकते हैं। ये ऐसे स्थान है जो काफी फेमस है। आप इनमे से जहां रहते हो वहां प्री वेडिंग शूट करवा सकते हैं।
ताजमहल ,आगरा
प्री वेडिंग शूट के लिए आगरा से बेस्ट और रोमांटिक जगह कोई हो ही नहीं सकती। आगरा का नाम सुनते ही सबसे पहले हमारे दिमाग में ताजमहल आता है। यही वजह है कि आगरा को ताजमहल का शहर भी कहा जाता है। ताजमहल लोकेशन प्री वेडिंग शूट के लिए बेस्ट है। यहां कई लोग प्री वेडिंग के लिए आते हैं। आगरा में ताजमहल के अलावा आप आगरा किला और फतेहपुर सीकरी के पास भी फोटो शूट करवा सकते हैं। कहते हैं शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज के लिए ताजमहल बनवाया था। ऐसे में आप कम से कम आप फोटो शूट तो कर ही सकते हो।
पिंक सिटी, जयपुर
जयपुर पिंक सिटी के नाम से मशहूर एक बेहद ही खूबसूरत शहर है। जयपुर प्री वेडिंग शूट के लिए भारत में एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है। यहां आपको फोटो शूट के लिए किले, महल , और शानदार रिसोर्ट मिल जाएंगे। जहां आप अपने पार्टनर के साथ बॉलीवुड सॉन्ग पर एक मस्त प्री वेडिंग शूट करवा सकते हैं। पिंक सिटी में आप हवा महल ,सिटी पैलेस , आमेर फोर्ट जैसे मशहूर जगह पर भी फोटो शूट करवा सकते हैं।
राधाकुंड, मथुरा
मथुरा में स्थित राधा कुंड भगवान कृष्ण और राधा से जुड़ा हुआ एक बेहद ही प्रमुख धार्मिक स्थल माना गया है। यह राधा कुंड और कृष्ण के प्रेम की कहानी से भी जुड़ा हुआ माना जाता है। प्रेम के प्रतीक के नाम से फेमस राधाकुंड प्री वेडिंग फोटोशूट के लिए फेमस स्थल माना गया है। हर साल सैकड़ो की संख्या में कपल्स यहां फोटो शूट के लिए आते हैं। आप राधाकुंड की साइड में बनी सीढ़ियों में बैठकर हसीन तस्वीरें खिंचवा सकते हैं। राधाकुंड की साइड में मौजूद मंदिर को भी आप अपने कमरे में कैद कर सकते हैं।।साथ ही यहां आप रात के समय लाइट्स में भी फोटो शूट करवा सकते हैं।
कंस किला ,मथुरा
कंस किला मथुरा में मौजूद एक प्राचीन किला होने के साथ एक चर्चित किला भी है। यह फेमस किला भगवान कृष्ण के मामा कंस को समर्पित है। मथुरा का लोकप्रिय पर्यटक स्थल होने के साथ फोटो शूट के लिए भी जाना जाता है। अगर आप मथुरा के ऐतिहासिक प्री वेडिंग शूट फोटोशूट में शामिल करवाना चाहते हैं। तो आपके यहां पर जरूर आना चाहिए। यमुना नदी के किनारे स्थित तंत्र किला आप की तस्वीरों पर चार चांद लगा देगा। साथ ही यहां आप यहां की वास्तुकला को भी देख सकते हैं।
फ्रांसीसी कॉलोनी, पांडिचेरी
पांडिचेरी का फ्रांसीसी कॉलोनी एक बेहद ही खूबसूरत जगह है। फ्रांसीसी कॉलोनी यह आपके फोटोस को मजेदार बना सकती हैं। यह सबसे अच्छे और सबसे आधुनिक प्री वेडिंग शूट जगह में से एक है। यहां आस-पास समुद्र तटों के कारण माहौल काफी अच्छा और शांत रहता है। आप यहां बालू में चलते हुए फोटो शूट करवा सकते हैं। साथ ही पानी की बहती धारा में फोटो शूट कराना काफी पसंद आएगा।