दिल्ली के पास अगर आप भी बना रहें घूमने का प्लान तो, ये जगहें हो सकती हैं खास

अगर आप भी भागती हुई जिंदगी से परेशान हो चुके हैं और कही घूमने का बना रहें है प्लान तो चलिये आज आपको लेकर चलते है. ऐसी ही कई खुबसूरत जगहों पर जहां आप फैमली के साथ मना सकते है शानदार छुट्टियां.
alwar
alwarsocial media

नई दिल्ली, रफ्तार न्यूज डेस्क। दिल्ली के पास ऐसी जगह है यहां पर जाने के लिए आपको ऑफिस से छुट्टियां लेने की जरुरत नहीं पड़ेगी और कुछ ही घंटों में आप दिल्ली से यहां पर पहुंच सकते है. रात तक घूमकर वापस आ सकते है.

अलवर

अलवर जो है कि राजस्थान में स्थित काफी ही खूबसूरत शहर है. अलवर दिल्ली से जयपुर जाते समय रास्ते में पड़ता है. जोकि दिल्ली से 150 किलोमीटर दूर पड़ता है. अलवर में विरासत हवेलियां, झील, सिरस्का, अरावली की पहाड़ियां, टाइगर रिजर्व है. यहां पर बहुत सारी फिल्मों की शूटिंग भी की गयी और यहां पर वैकेशन मनाने के लिये जा सकते है. ये अपने में तमाम इतिहास समेटे हुए शहर है.

jaipur
jaipursocail media

जयपुर

दिल्ली से जयरपुर की दूरी 360 के लगभग है. जयपुर को पिंक सिटी के नाम से जाना जाता है. गुलाबी नगरी में आप हवा महल, आमेरफोर्ट, सिटीपैलेस, जयगढ़फोर्ट घूम सकते है. वहीं शाम का खुबसूरत नजारा देखना चाहते है तो नाहारगढ़फोर्ट जरूर जाये.

Kurukshetra
Kurukshetrasocial media

कुरुक्षेत्र

कुरुक्षेत्र दिल्ली से 170 किलोमीटर के दूरी पर स्थित है. कुरुक्षेत्र जो है कि महाभारत के लिए जाना जाता है. यह स्थान हिंदू महाकाव्य महाभारत में कौरवों और पांडवों के बीच युद्ध के लिए प्रसिद्ध है. यह वह स्थान है जहां भगवान कृष्ण ने अर्जुन को भगवद गीता का पाठ दिया था. इसे काफी पवित्र माना जाता है.

mathura
mathurasocial media

मथुरा

दिल्ली से वृंदावन की दूरी 160 किलोमीटर है. उत्तर प्रदेश में स्थित ये बहुत ही खुबसूरत शहर है. यहां पर भगवान कृष्ण व राधा रानी के कई मंदिर मौजूद है. भगवान कृष्ण के जीवन से संबंधित बहुत से झांकियां यहां पर मौजूद है. यहां पर आप जाने के बाद अपने आप भक्तिभाव में खो जाएंगे. 

Related Stories

No stories found.