
नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। आजकल मेट्रो ने सफर को बेहद आसान बना दिया है। आप आसानी से कुछ ही घंटों में लंबी दूरी तय कर सकते हैं। इस वजह से मेट्रो हर शहर में लोगों के लिए लाइफ लाइन बन गई है। लोग समय-समय पर यात्रा करते हैं। दूसरी ओर कुछ लोग ऑफिस जाने के लिए प्रतिदिन मेट्रो का प्रयोग करते हैं। मेट्रो ने यात्रियों के लिए कई सुविधाएं भी प्रदान की हैं। अगर आप भी रोज मेट्रो का इस्तेमाल करते हैं तो आपको ये बातें जाननी जरूरी हैं।
किराए में छूट- रविवार को मेट्रो में सफर करने पर आप इसका फायदा उठा सकते हैं। रविवार को टोकन पर कुछ प्रतिशत की मिलती है। वहीं, अगर आप स्मार्ट कार्ड से भुगतान करते हैं तब भी आपको छूट मिलती है। ऐसे में अगर आप अपने परिवार के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं तो रविवार आपके लिए अच्छा विकल्प है।
तेज- धार वस्तुओं को ले जाने की अनुमति नहीं- मेट्रो में धार वस्तुओं को ले जाने की अनुमति नहीं होती है। बता दें कि आप शराब के साथ मेट्रो की सवारी भी नहीं कर सकते है। अगर चेकिंग के दौरान आपकी बैग में शराब पाई जाती है, तो आपको मेट्रो में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। शराब की बोतल आपसे ले ली जाएगी।
जरूरतमंदों की मदद की जाती है- मेट्रो में यात्रा करने की सबसे अच्छी बात यह है कि यदि आप या आपके परिवार का कोई सदस्य अपने दम पर मेट्रो की सवारी नहीं कर सकता है, तो अधिकारी आपको स्टेशन पर मदद करेंगे। इसके लिए आपको इसकी जानकारी स्टेशन पर देनी पड़ती है। जिसके बाद एक अधिकारी मेट्रो में बिठा कर आएगा और उतरते समय आपको लेने के लिए भी पहुंचेगा।
पर्सनल कोच की व्यवस्था - आप पर्सनल कोच भी बुक कर सकते हैं। पर्यटक, विदेशी यात्री, सार्वजनिक या निजी स्कूलों के छात्र के अलावा विकलांग बच्चों के लिए स्कूल चलाने वाले गैर-सरकारी संगठन 30,000-50,000 रुपये में मेट्रो की कोच को बुक कर सकते हैं।
सेलिब्रेशन ऑन व्हील- आप मेट्रो में भी सेलिब्रेशन ऑर्गनाइज कर सकते हैं। नोएडा मेट्रो ने यात्रियों के लिए इस सेवा की शुरुआत की है। सेलिब्रेशन ऑन व्हील्स अभियान के हिस्से के रूप में आप जन्मदिन, शादी की सालगिरह, या प्री-वेडिंग फोटो शूट जैसे खास दिन मनाने के लिए नोएडा ग्रेटर नोएडा मेट्रो पर कोच बुक कर सकते हैं। नोएडा मेट्रो की चलती हुई कोच को बुक कराते हैं तो आपको 1 घंटे का 8000 रुपये देने होंगे।
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें - www.raftaar.in