
नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। Chandrayaan-3 की लॉन्चिंग आज यानि 14 जुलाई को होने जा रही है। यह भारत के लिए बहुत ही गौरव की बात है। लेकिन आपको पता है कि Chandrayaan-3 की लॉन्चिंग कहां होने जा रही है। आपको बता दें कि भारत के दक्षिणी में स्थित श्रीहरिकोटा द्वीप से होगी। इससे पहले Chandrayaan-2 की लान्चिंग भी यही से हुई थी। आइए जानते है इस जगह के बारे में...
जानिए Sriharikota द्वीप के बारे में
Sriharikota द्वीप बंगाल की खाड़ी के करीब आंध्र प्रदेश राज्य में स्थित एक शानदार द्वीप है। इस द्वीप में प्रसिद्ध सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र है जिसका उपयोग अंतरिक्ष में रॉकेट, उपग्रह और मिसाइलों को लॉन्च करने के लिए किया जाता है। ISRO ने इस द्वीप से जियोसिंक्रोनस लॉन्च व्हीकल और पोलर सैटेलाइट व्हीकल जैसे मल्टीस्टेज रॉकेट का उपयोग करके उपग्रह लॉन्च किए हैं।
Sriharikota में क्या देख सकते है
आपको बता दें कि चेन्नई से Sriharikota की दूरी तकरीबन 80 किमी है। ये द्वीप चेन्नई से उत्तर में मौजूद है। द्वीप आंध्र प्रदेश के नेल्लोर किले में स्थित है। पर्यटक भी श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष सेंटर देख सकते हैं। यहां आपको पुलिकट झील दिखाई देगी। इसे आप अपनी फैमिली के साथ देख सकते हैं। Sriharikota ही इस झील को बंगाल की खाड़ी से अलग करता है। द्वीप का पास का शहर सुल्लुरपेटा है, यही नहीं यहां का पास का रेलवे स्टेशन है। श्रीहरिकोटा चेन्नई एक्सप्रेसवे से भी काफी अच्छे से कनेक्टेड है।
Chennai से Sriharikota कितना दूर?
Satish Dhawan अंतरिक्ष केंद्र के परिसर के बाहर से शानदार रॉकेट लॉन्च या उपग्रह लॉन्च देख सकते हैं। रॉकेट या उपग्रह लांच के शानदार नजारों को देखने के लिए अंतरिक्ष स्टेशन के प्रवेश द्वार से पहले वाहन रोककर आप रॉकेट लांच होते देख सकते हैं। बता दें कि अंतरिक्ष स्टेशन से आधा किलोमीटर पहले आपको अपना वाहन रोकना पड़ता है।
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें- www.raftaar.in