Places to Visit in August: अगस्त के महीने में लें वीकेंड का मजा, इस जगह को जरूर रखें अपने Bucket list में

Best Places Of India To Travel in August Long Weekend: अगर आप घूमने का सोच रहे है, लेकिन अपने ऑफिस के कामों के कारण नहीं जा पर रहे तो टेंशन न लें।
Places to Visit in August
Places to Visit in AugustSocial Media

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क।

आजकल के भागदौड़ की जिंदगी में कहीं घूमने जाना थोड़ा मुशिल सा होता है। आपको बता दें कि लोग इतने व्यस्त होते है कि अपने परिवार के साथ कहीं लंबे दिन के लिए घूमने का प्लान नहीं बना सकते हैं। ऐसे में वीकेंड के दिन आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं। इस मॉनसून में नेचर को एन्जॉय करना चाहते है तो आप इस वीकेंड में प्लान अपने फेवरेट डेस्टिनेशन का प्लान कर सकते हैं। इस अगस्त में प्लान करें ऐसी ही डेसिटेशन जगहों को..

कब है Long Weekend

अगस्त के महीने में दो लॉन्ग Weekend मिल रहे हैं जिसमें आपको एक दिन की छुट्टी लेनी होगी। आप 12 से 15 अगस्त तक पहला लॉन्ग वीकेंड है। जिसमें आपको 14 तारीख की छुट्टी लेनी होगी। वहीं दूसरा लॉन्ग Weekend 26 से 30 तारीख तक है। इसमें आपको 29 और 29 की छुट्टी लेनी होगी। छुट्टियां फाइनल करने के बाद आप इन लॉन्ग वीकेंड पर घूमने जा सकते हैं।

Mount Abu
Mount AbuSocial Media

August के महीने में वीकेंड में यहां जानें की करें प्लान

Mount Abu- राजस्थान में माउंट आबू एक बेहद खूबसूरत जगह है। यहां आप August के महीने में घूमने के लिए जा सकते हैं। बारिश के दिनों में यहां खूबसूरत नजारे दिखते हैं। यहां केसुंदर पहाड़ और हरी- भरी घाटी देखने लायक होती है। यहां नक्की झील में नाव की सवारी करना ना आप न भूलें।

Mount Abu में घूमने की जगहें

  • दिलवाड़ा मंदिर

  • गुरु शिखर

  • अचलगढ़ गांव

  • अर्बुदा देवी मंदिर

Cherrapunji
CherrapunjiSocial Media

Cherrapunji- भारत में अगस्त में घूमने के लिए चेरापूंजी सबसे बेस्ट जगहों में से एक है। आपको बता दें कि चेरापूंजी उन लोगों के लिए अच्छी है जो झरनों, रहस्यमय जंगलों, नदियों और गुफाओं जैसी जगहों को देखना पसंद करते हैं।

Cherrapunji में घूमने की जगहें

  • नोहकलिकाई फॉल्स

  • डबल डेकर लिविंग रूट ब्रिज

  • मावसिनराम गांव

  • सेवन सिस्टर्स फॉल्स

  • मावसमाई गुफा

  • द इको पार्क

  • मावकडोक डिम्पेप वैली

  • थांग खारंग पार्क

  • खासी मोनोलिथ

Chikkamagaluru
ChikkamagaluruSocial Media

Chikkamagaluru- कॉफी के बागान, घास के पहाड़, खूबसूरत घने जंगल, झरने और खूबसूरत नदियां देखने के लिए कर्नाटक में चिकमगलूर बिल्कुल परफेक्ट है। अगस्त में जाने के लिए ये सबसे अच्छी जगहों में से एक है। आप एक बार यहां जरूर जाएं।

Chikkamagaluru में घूमने की जगहें

  • मुल्लायनगिरी

  • हेब्बे फॉल्स

  • बाबा बुंदनगरी

  • भद्रा वन्यजीव अभयारण्य

  • भद्रा बांध

  • हनुमान गुंडी फॉल्स

  • चाय बागान

  • कॉफी एस्टेट

  • शरदंबा मंदिर

  • माणिक्यधरा फॉल्स

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in