खुल गया दिल्ली का सबसे शानदार गार्डन Amrit Garden, ये रहा टिकट बुक करने का तरीका

अमृत उद्यान कल से आम लोगों के लिए खुल जाएगा। यहां जाने की योजना बना रहे हैं तो ये तरीके अपना सकते हैं।
Amrit Udyan
Amrit UdyanSocial Media

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। फूल-पौधे, बड़े-बड़े गार्डन देखने का बहुत लोगों को शौक रहता है। हमको ऐसी जगह पर जाना बेहतर लगता है। जहाँ जड़ी बूटियों से संबंधित जानकारी मिले। लेकिन ऐसा अवसर कम मिलता है। साल के आरंभ में ही अमृत उद्यान खुलने को लेकर चर्चा हुई। लेकिन अब फरवरी आते ही इंतजार खत्म हो गया है।

राष्ट्रपति भवन स्थित अमृत उद्यान इस साल 2 फरवरी से खुल रहा है। 15 एकड़ में बने गार्डन में 159 तरह के फूल, ट्यूलिप के अलावा कई तरह के फ्लार लगे हुए है। फरवरी शुरु होते ही ये उद्यान 31 मार्च तक जारी रहेगा। अगर आपने जाना है तो तुरंत बुकिंग करवा लें। आइए बुकिंग से जुड़ी हुई जानकारी चेक करते हैं ।

ऑनलाइन बुकिंग कैसे करें

-https://visit.rashtrapatibhavan.gov.in/ पर विजिट करना होगा।

-दिल्ली शहर के ऑप्शन पर जाकर अमृत उद्यान का विकल्प चुनें।

-यहां Book your visit ऑप्शन पर तुरंत क्लिक करें।

-अब आपको Book your visit विकल्प को चुनना होगा।

-अब Date and Slot को सेलेक्ट करें।

-अब अपने समूह की संख्या चुनें।

-अब आपको समय दिखेगा। अपने अनुसार टाइम 10:00 AM, दिन के 11 बजे, दोपहर 12 बजे, 01:00 बजे दोपहर, 2बजे, 3 बजे और 4 बजे चुनना होता है।

-अब मोबाइल नंबर डालकर, ओटीपी तुरंत डाल दें।

-अपनी प्राइवेट जानकारी डालते ही बुक ऑप्शन पर क्लिक करें।

अमृत उद्यान में एंट्री का कोई चार्ज नहीं लगेगा। इसमें विजिट के लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा।

अमृत उद्यान का क्या है एंट्री गेट

अमृत उद्यान में एंट्री करनी है तो नॉर्थ एवेन्यू से राष्ट्रपति भवन का गेट नंबर 35 से आसानी कर पाएंगे।

अमृत उद्यान में जाने का क्या है नियम

-अमृत उद्यान में विजिट करना है तो टिकट खरीदना होगा।

-टिकट बुक करना है तो आपको 18 साल या ज्यादा का होना चाहिए।

-टिकट बुक करना है तो आधार कार्ड, पैन कार्ड या पासपोर्ट जैसी किसी पहचान पत्र की आवश्यकता है।

-अमृत उद्यान में एंट्री करनी है तो टिकट की जरुरत पड़ती है।

-अमृत उद्यान में कैमरा और मोबाइल फोन ले जाना बैन है।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in