
नई दिल्ली रफ्तार डेस्क: दोस्तों घूमने फिरने का शौक किसे नहीं होता है। दुनिया में हर व्यक्ति कामकाज और टेंशन से दूर भागकर जिंदगी के कुछ सुकून भरे पल एकांत में परिवार और दोस्तों के साथ बिताना चाहता है। जब भी कुछ लोगों को छुट्टियां मिलती है तो वो बिना सोचे समझे खुशी के लिए घूमने निकल जाते है। जहां वह अपने कई हसीन पलों और यादों को समेट लेते हैं। लेकिन इस दौरान यात्रा करते समय उनसे कई चूक हो जाती है। जिससे उनकी यात्रा सफल नहीं हो पाती। बिना तैयारी और नियम के बिना यात्रा अधूरी से लगने लगती है। ऐसे में अगर आप कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको घूमने के दौरान इन कुछ पांच बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। जिससे आप आसानी से अपने सफर को सफल बना सकते हैं।
कुछ लोग बिना तैयारी के ही यात्रा करने निकल पड़ते हैं। जो कभी कभी उन पर भारी पड़ जाती है। यात्रा करते समय अपने यात्रा के बजट को ध्यान में जरूर रखना चाहिए। बेवजह खर्च करने से बचना चाहिए। ध्यान रहे आप केवल उन्हीं चीजों पर खर्च करें।। जो आपको सही लगता हो। यात्रा के दौरान आवश्यक रूप से अधिक खर्च करने से आपकी वित्तीय बजट में प्रभाव पड़ सकता है और आपके बजट पर बुरा असर पड़ सकता है। इसलिए एक बजट बनाकर ही जाएं।
अपनी यात्रा को सफल बनाने के लिए आप एक गाइड को हायर कर सकते है। क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि जहां हम जाते है। उस जगह के बारे में कुछ पता नहीं होता सिर्फ देखकर लौट आते है। ऐसे में आप एक स्थानीय गाइड किराए पर लें। या फिर एक पर्यटक एजेंसी की मदद भी ले सकते है। ताकि आपको उस जगह के बारे में सही जानकारी मिल सके । किसी शहर या स्थान के लिए नया नया होना हमेशा जोखिम भरा होता है। इसलिए किसी भी जगह पर जाने से पहले उसकी पूरी जानकारी इकट्ठा कर ले अगर नहीं मालूम तो आप एक किसी गाइड को हायर कर लें।
महंगे आकर्षक गहने पहनकर यात्रा करना आज के समय में खुद को मुसीबत में डालने से काम नहीं है। अगर आप भीड़भाड़ वाले इलाकों में यात्रा करने की योजना बना रहे हैं। या फिर किसी एकांत जगह का प्लान कर रहें है तो यात्रा करने से पहले अपना सभी कीमती सामान घर पर ही छोड़ दें।
इस बात का ध्यान हर यात्रा करने वाले व्यक्ति को रखना चाहिए। यात्रा करते समय नशे से दूर रहना ही आपके लिए ठीक होगा। अक्सर लोग नाइट लाइफ का मजा लेते समय कई बार अधिक नशे का सेवन कर लेते हैं। इसके बाद वो जाने अनजाने किसी दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। इसलिए ऐसा बचना चाहिए।
जब भी आप यात्रा के लिए घर से निकल रहे हो तो उससे पहले आपको यह प्लान बनाना चाहिए कि आप कहां जा रहे हैं कौन सी जगह जा रहे हैं और कितना समय लगेगा कितना खर्च आएगा। इसके अलावा यहां क्या देखने लायक है क्या नहीं देखने लायक है। उसका पूरा प्लान बनाएं। इससे आपकी यात्रा आसान हो जाएगी। क्योंकि बिना प्लान के आप भटकते रहेंगे।