
नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। अगर आप इस बारिश की मौसम में किसी टूर का करे रहे हैंं प्लानिंग तो आपको ऐसी जगह का चयन करना चाहिए जो कि खूबसूरते होने के साथ साफ-सुथरी भी हो। शिमला-मसूरी जैसे हिल स्टेशन की सैर तो की होंगी। आज आपको ऐसे हिल स्टेशन के बारे में बताने जा रहे है जो साफ-सुथरी और स्वच्छ है।
Kausani Village in Uttarakhand
उतराखंंड के बागेश्वर जिले में स्थित कौसानी एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है। यह अल्मोड़ा से 51 किमी की दूर पर स्थित है। सर्दी के समय कौसानी शहर बर्फ से ढक जाता है। यहां का सूर्यास्त का नजारा आपका मूड फ्रेश कर देगा। इसके अलावा आप यहां कैलाश ट्रेक और बेस कौसानी का दर्शन कर सकते हैं।
Coonoor, Tamil Nadu
कुन्नर पश्चिमी घाट का दूसरा बड़ा हिल स्टेशन है। बता दें कि ये ऊटी से मात्र 19 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। ये जगह Nilgiri और Catherine Water Falls के शानदार नजारों के लिए जाना जाता है। इस जगह को चाय के बागान, सु्ंदर पहाड़ियां, संस्कृति और भी मनमोहक बना देती है।
Idukki Township in Kerala
यह जगह काफी सुंगर है। बता दें कि यह जगह चारों तरफ से जगलों से घिरी हुई है। इडुक्की को वाइल्ड लाइफ, चाय कारखानों, खूबसूरत बगलों के लिए जाना जाता है। आपको बता दें कि यहां पर 650 फीट लंबा और 550 फीट ऊंचा मेहराबदार बांध है। यह देश के सबसे बड़े बांध के रूप में लोकप्रिय है।औ
Tawang, Arunachal Pradesh
यह जगह भी अपने आप काफी मनमोहक करने वाला है। इस शहर को दवांग के नाम से भी जाना जाता है। कहा जाता है कि यहां का तवांग मठ काफी फेमस है। यह जगह योग और अध्यात्म के लिए जानी जाती है। यहां की नेचुरल ब्यूटी इस जगह को और भी खूबसूरत बना देती है।
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें- www.raftaar.in