
नई दिल्ली रफ्तार डेस्क: सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है और ऐसे में सर्दियों में दार्जिलिंग घूमने का एक अलग ही मजा होता है। क्योंकि इन जगहों की खूबसूरती सर्दियों के मौसम में निखर कर आती है। यहां की प्रकृति अबू हवा सर्दियों के मौसम में कुछ और ही नजारा प्रस्तुत करती है। हिमालय की बाहों में मौजूद ये जगहें किसी जन्नत से काम नहीं है। शायद इसलिए पश्चिम बंगाल की इस प्रसिद्ध जगह सबसे अधिक सैलानी घूमने पहुंचते हैं। यहां की हसीन वादियां ऊंचे ऊंचे खूबसूरत पहाड़ बर्फीली पहाड़ियों आदि सब के नजारे एक साथ आपको दार्जिलिंग में देखने को मिल जाएंगे इसके साथ ही आप दार्जिलिंग के हरे-भरे चाय के बागान और ब्रिटिश काल की इमारत का भी आप आनंद ले सकते हैं। अगर आप फैमिली के साथ या दोस्तों संग दार्जिलिंग घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आप इन जगहों पर जरुर विजिट करें। आपकी ट्रिप यादगार बन जायेगी।
दार्जलिंग का सिंगालीला राष्ट्रीय उद्यान बहुत फेमस है। इस राष्ट्रीय उद्यान की समुद्र तल से लगभग 2134 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। जो पश्चिम बंगाल के सबसे आकर्षक स्थलों में शामिल है। यह उद्यान अपनी शानदार चोटियों और हिमालय के खूबसूरत दृश्य के लिए जाना जाता है। ट्रैकिंग के शौकीनों के लिए यह बहुत खास जगह है। नेशनल पार्क में कई तरह के पेड़ पौधों के अलावा जीव जंतु भी देखने को मिल जाएंगे। यहां आकर आप लाल पांडा, काले भालू, बाग बादल वाले तेंदुए बिल्ली ,हिरण , और जंगली सूअर आदि जैसे प्रजातियों को आप देख सकते हैं।
लेप्चाजगत सिर्फ दार्जलिंग का ही बल्कि पश्चिम बंगाल का सबसे छोटा सा गांव है। आप इस जगह पर शांति के साथ कुछ पल बिता सकते हैं। यहां का शांत वातावरण आपको खूब आकर्षित करेगा। यहां के सुहाने मौसम आपका मनमोह लेंगे। आप फैमिली के साथ इस खूबसूरत जगह पर पिकनिक का प्लान भी कर सकते हैं।
दार्जिलिंग में टूरिस्ट रॉक गार्डन और टी गार्डन की सैर आप कभी नहीं भूल पाएंगे। क्योंकि यह दोनों ही जगह बहुत सुंदर स्थल हैं और दूर-दूर से टूरिस्ट इन जगहों की सैर करने के लिए आते हैं। आपको बता दें कि रॉक गार्डन चुन्नू वॉटरफॉल के पास बना हुआ है। मानसून के वक्त यह बेहद सुंदर दिखता है। आपको यहां पूरे साल पर्यटकों भीड़ देखने को जायेगी । इस रॉक गार्डन को पत्थरों के टुकड़ों से सजाया गया है। इसलिए यह रॉक गार्डन देखने में बहुत अद्भुत लगता है। मानसून के समय यहां की सुंदरता काफी बढ़ जाती है। यहां की हरियाली आपको मंत्रमुग्ध कर देगी l आप यहां दूर तक फैले चाय बागान का भी लुप्त उठा सकते हैं।
अगर आप धर्म को लेकर सजग हैं और आस्था पर विश्वास रखते हैं। तो आप दार्जिलिंग के महाकाल धाम मंदिर जरूर आ सकते हैं। यदि आप दार्जिलिंग जाकर शंकर जी के दर्शन नहीं किया तो फिर आपने कुछ नहीं किया। यह महाकाल धाम देखने में बहुत ही अद्भुत और आकर्षित लगता है। यहां से कंचनगंगा की बर्फ से ढकी हुई चोटियों का नजारा भी आपको देखने को मिल जाएगा। आस्था से जुड़े सैलानी इस मंदिर पर आना नहीं भूलते।
टाइगर हिल स्टेशन दार्जिलिंग का प्रसिद्ध हिल स्टेशन है। जो अपने सनराइज के लिए फेमस है। यहां से कंचनगंगा की पहाड़ियों के बीच से निकलने वाले सूरज की रंग बिरंगी किरणों को देखना बहुत ही मनमोहक लगता है। यही वजह है कि टाइगर हिल स्टेशन पर्यटकों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र बना रहता है। यह सनराइज देखने के लिए आपको अपने होटल या अपने रुकने की जगह से सुबह जल्दी निकलना होगा। तभी आप इसका भव्य नजारा ले सकते है।