Places to Visit During Monsoon: मॉनसून की बारिश में इन जगहों का कोई जवाब नहीं, एक बार तो बनता है दीदार

Monsoon Destinations In India: मॉनसून की बारिश का बात ही कुछ और होता है। लोग वीकेंड में अपने दोस्तों के संग ऐसा कई खूबसूरत जगहों पर घूमने की प्लानिंग करते है। आइए जानते है इनके बारे में...
Places to Visit During Monsoon
Places to Visit During MonsoonSocial Media

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। जुलाई-अगस्त का महीना आमतौर पर बारिश का मौसम माना जाता है। इस मॉनसून की बारिश का मजा आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ मिल कर लें सकते है। इस सुहाने मौसम में आप अपने पार्टनर के साथ दिल्ली के खूबसूरत जगहों पर जा सकते है। आइए ऐसे है Romantic Couple Destination के बारे में जानने की कोशिश करते है।

Ranikhet
RanikhetSocial Media

Ranikhet

दिल्ली से करीब कुछ घंटों की दूरी में स्थित उतराखंड राज्य में कई खूबसूरत Romantic Couple Destination मौजूद है। उतराखंड में स्थित रानीखेत की खूबसूरती का कोई जवाब नहीं है। ये अपनी सुंदरता से प्रयटकों का ध्यान अपनी और आकर्षित करती है।

Pahalgam
PahalgamSocial Media

Pahalgam

जम्मू- कश्मीर के पास स्थित ये पहलगाम काफी मनमोहक प्रदान करने वाला है। ये शेषनाग झील और लिडल नदी के संगम के बीच स्थित है। बता दें कि ये कश्मीर के बेहद खूबसूरत शहरों में से एक है। आप बेताब घाटी, चंदवारी, अरु घाटी, लिडल नदी जैसे जगहों को एक्सप्लोर कर सकते है।

Orchha Lake
Orchha LakeSocial Media

Orchha Lake

मॉनसून की बारिश के मौसम में ओरछा घूमने के लिए परफेक्ट है। आपको बता दें कि ओरछा, बेतवा नदी के तट पर स्थित है। यहां पर आपको कई किले और मंदिर के दर्शन होंगे। मध्यप्रदेश की इस शहर का मजा मॉनसून में जरूर लें।

Udaipur
UdaipurSocial Media

Udaipur

मॉनसून की मूसलाधार बारिश में आप उदयपुर भी घूम के आ सकते हैं। इस जगह को 'झीलों के शहर' से नवाजा गया है। ये शहर बेहद खूबसूरत किले, रंग-बिरेंग बाजार से घिरा हुआ है। यहां आप पिछोला झील , सागर झील और कई अन्य झीलों पर बोटिंग कर सकते हैं।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in