सात साल बाद शाजिया इकबाल ने साल 2018 में आई 'धड़क' का सीक्वल लेकर आए हैं। शाजिया इकबाल के निर्देशत में बनी फिल्म धड़क का दूसरी भाग यानी 'धड़क' 2, जो 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।