सावन का महीना भगवान शिव का सबसे प्रिय माना जाता है, इस महीने ही भगवान शिव को माता पार्वती ने कई वर्षों के बाद कठिन तपस्या के बाद वर रुप में प्राप्त किया था। आज जानेगें सावन शिवरात्रि कब पड़ रही है।