हैड कांस्टेबल को एक टैक्सी चालक को रुकवाना पडा महंगा, चालक ने हैडकांस्टेबल जड़ा तमाचा

हैड कांस्टेबल को एक टैक्सी चालक को रुकवाना पडा महंगा, चालक ने हैडकांस्टेबल जड़ा तमाचा

जयपुर,12 जून (हि.स.)। माणक चौक थाना इलाके स्थित बड़ी चौपड़ पर जाब्ते के साथ ड्यूटी पर तैनात यातायात पुलिस के हैड कांस्टेबल को एक टैक्सी चालक को रुकवाना महंगा पड़ गया। चालक ने आव ना देखा ताव और हैडकांस्टेबल की गिरेबान पकड़ उसके तमाचा जड़ दिया। मामला यहीं नहीं थमा चालक ने वीडियो बनाने के दौरान हैडकांस्टेबल का मोबाइल छीनकर जमीन पर दे मारा और वर्दी फाड़ दी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे कोर्ट ने जेल भेज दिया। जांच-अधिकारी एएसआई रईस मोहम्मद ने बताया कि यातायात पुलिस के हैडकांस्टेबल रामपाल गुरुवार सुबह से बड़ी चौपड़ पर जाब्ते के साथ तैनात थे। दोपहर करीब दो बजे एक टैक्सी चालक को रुकने का इशारा किया और उससे गाड़ी के दस्तावेज मांगे। इसके पर दोनों के बीच हल्की कहासुनी होने के बाद टैक्सी चालक राजेंद्र पुरी (36) निवासी नरसिंह जी का खोल,आमेर ने हैडकांस्टेबल की गिरेबान पकड़ थप्पड़ जड़ दिया और मोबाइल नीचे पटककर तोड़ दिया। वहीं वर्दी भी फाड़ दी। आरोपित को गिरफ्तार कर शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in