हर वार्ड में होगी फागिंग
हर वार्ड में होगी फागिंग

हर वार्ड में होगी फागिंग

कोण्डागांव, 17 दिसम्बर (हि.स.)। आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने जिले के सभी नगरीय निकायों के अधिकारियों के साथ चल रहे कार्यों की समीक्षा की। इस बैठक में उन्होंने नगरीय निकायों में स्वच्छता, मच्छरों से बचाव, नालियों की सफाई, नगर सौंदर्यीकरण, पेयजल की उपलब्धता, सड़कों पर मवेशियों के विचरण पर रोक जैसे कार्यों पर चर्चा की। इस अवसर पर कलेक्टर ने नगरों के सभी वार्डो में प्रतिदिन डोर-टू-डोर कचरों के कलेक्शन पर जोर देते हुए मच्छरों से बचाव के लिए प्रति 15 दिन में नालियों एवं जल जमाव के क्षेत्रों में लार्वा हीट की दवाई एवं प्रत्येक 07 दिनों में हर वार्ड में फागिंग कराने के निर्देश दिए। साथ ही सभी निकायों में पानी के समस्या वाले वार्डों को चिन्हित कर भागीरथी नल-जल योजना एवं अन्य योजनांतर्गत जल्द से जल्द पेयजल की व्यवस्था करने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने सभी वार्डों मे फौगिंग के लिए कार्यक्रम तैयार कर उन्हें जनसाधारण में प्रचारित करने को कहा। इसके अतिरिक्त नगरीय निकायों में टैक्स का कलेक्शन जल्द से जल्द कराने एवं स्वच्छता कर्मियों द्वारा रोजाना सफाई करने को कहा। स्वच्छता रैंकिंग में जिले को उच्च स्थान दिलाने के लिए जन-जागरूकता सहित शिकायतों के निराकरण पर विचार किया गया। इसके साथ ही शहर के अव्यवस्थित एवं मलीन स्थानों पर सौंदर्यीकरण एवं डिवाइडरों पर फूलदार पौधों के रोपण, सड़कों के दोनो ओर दीवारों पर आकर्षक चित्रों के निर्माण के साथ ही नगरपालिका एवं पंचायतों की भूमि पर अवैध अतिक्रमण को जल्द से जल्द हटाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने वार्डों की स्वच्छता की जांच हेतु स्वयं वार्डों में आकस्मिक निरीक्षण करने की भी बात कही। हिन्दुस्थान समाचार /राजीव गुप्ता-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in