सादगी से मनाई गई अग्रसेन महाराज की 5144 वीं जयंती
सादगी से मनाई गई अग्रसेन महाराज की 5144 वीं जयंती

सादगी से मनाई गई अग्रसेन महाराज की 5144 वीं जयंती

धमतरी, 17 अक्टूबर ( हि. स.)। कोरोना महामारी के चलते इस बार अग्रसेन महाराज की 5144 वीं जयंती सादगी से मनाई गई। 17 अक्टूबर को समाजजनों ने सिहावा चौक स्थित अग्रसेन भवन में पूजा अर्चना कर खुशहाली की कामना की। इसी तरह अग्रवाल समाज के लोगों ने अपने- अपने घरों में परिवार के सदस्यों से साथ पूजा की। कोरोना के कारण हर पर्व, जयंती समारोह सादगी से मनाए जा रहे हैं। इस बार अग्रसेन जयंती भी सादगी से मनाई गई। समाजजनों ने सिहावा चौक स्थित अग्रसेन भवन में अग्रसेन महाराज की पूजा अर्चना कर खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर अग्रवाल समाज संरक्षक रामलाल अग्रवाल, अध्यक्ष रतनलाल अग्रवाल, उपाध्यक्ष पवन मित्तल, सचिव सुनील अग्रवाल, सहसचिव अंकित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नवल अग्रवाल, कार्यकारणी रामचरण अग्रवाल, मनसुख अग्रवाल, दयाराम अग्रवाल, विजय गर्ग, हुकुमचंद, अनिल अग्रवाल, ताराचंद गोयल, सूर्यप्रकाश अग्रवाल, घनशयाम गोयल, श्याम लाठ, राधेश्याम अग्रवाल, महिला मंडल से महिला अध्यक्ष वीणा गोयल, सचिव रश्मि अग्रवाल, ललिता अग्रवाल, ममता अग्रवाल, सरिता अग्रवाल मौजूद थे। श्री अग्रसेन महाराज की 5144 वीं जयंती पर समाज के लोगों ने घर पर रहते हुए अग्रसेन महाराज की पूजा-अर्चना की। दीए जलाए गए व घर को तोरण पताका से सजाया गया। अग्रवाल परिवार ने अपने घर में सामूहिक रूप से पूजा की। इस अवसर पर मोहन अग्रवाल, प्रियेश अग्रवाल, सरोज अग्रवाल, पायल अग्रवाल, तनीश अग्रवाल, समीक्षा अग्रवाल मौजूद थे। विक्रम संवत 1964 यानी सन् 1907 के आसपास स्वामी ने जयंती मनाने का श्रीगणेश अग्रोहा में किया। प्रत्येक वर्ष आश्विन शुक्ल प्रतिपदा या आसोज सुदी एकम (पहले नवरात्र) को अग्रसेन जयंती मनाई जाती है। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन ने पहली बार वर्ष 1976 में जयंती मनाई। इसे सम्मेलन ने 5100 वीं जयंती माना। तब से हर साल जयंती मनाई जाती है। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in