सरकारी विश्राम गृह में देर रात तक चलती है पार्टी, एसडीएम से हुई शिकायत
सरकारी विश्राम गृह में देर रात तक चलती है पार्टी, एसडीएम से हुई शिकायत

सरकारी विश्राम गृह में देर रात तक चलती है पार्टी, एसडीएम से हुई शिकायत

धमतरी, 26 दिसंबर ( हि. स.)। शिकायतकर्ता कृष्णकांत साहू ने कहा है कि बीते दिन शुक्रवार को नगर प्रशासन पर बैठे एक नेता के द्वारा अपने जन्मदिन में शासकीय भवन (विश्राम गृह) कुरूद में देर रात तक शराब, मुर्गा, मटन की पार्टी एवं ताश की पत्ती (जुआ) खेल रहे थे। उनके साथ मौजूद लगभग 450 लोगों के द्वारा हंगामा कर देर रात तक पार्टी की गई। पास में निवासरत अटल आवास के लोगों के द्वारा शिकायत भी की गई फिर भी उन लोगों की पार्टी चलती रही। नगर प्रशासन के पद पर आसीन कुछ लोग वहां मौजूद होकर पार्टी में शामिल थे। जबकि विश्राम गृह आवश्यक कार्यक्रम के लिए प्रदान की जाती है। नगर प्रशासन में बैठे लोग इसका खुलकर दुरुपयोग कर रहे हैं। उक्त शिकायत के साथ ऐसे असमाजिक कृत्य दोबारा न हो इसके लिये सांसद प्रतिनिधि मूलचंद सिन्हा, पूर्व पार्षद विनोद चंद्राकर, कृष्णकुमार चंद्राकर, आईटी सेल विधानसभा प्रभारी कमलेश चंद्राकर, दिनेश सिन्हा ने अनुविभागीय अधिकारी योगिता देवांगन को ज्ञापन सौंपा। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in